Thursday, August 13, 2020

इस साल कंधे और घुटने की चोट से ज्यादा जूझे क्रिकेटर्स: NCA रिपोर्ट August 12, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली () की अगुवाई वाली राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) द्वारा तैयार की गई पहली 'चोट निगरानी रिपोर्ट' के अनुसार बीते सत्र के दौरान भारत के ज्यादातर घरेलू क्रिकेटरों को कंधे और घुटने की चोटों से जूझना पड़ा। एनसीए 'वर्चुअल लर्निंग प्लेटफॉर्म' शुरू करने पर भी काम कर रहा है। उसकी 48 पन्ने की रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2019 और मार्च 2020 तक 262 क्रिकेटर (218 पुरुष और 44 महिला) एनसीए में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे। रिपोर्ट में सत्र का 'पाई चार्ट' भी है, जिसके अनुसार 14.75 प्रतिशत खिलाड़ियों (पुरुष और महिला) को कंधे की चोटें लगी, जिसमें खिलाड़ियों की संख्या 38 थी। दूसरे नंबर पर घुटने की चोट रही, जिसका प्रतिशत 13.11 प्रतिशत रहा। इसमें 34 खिलाड़ी शामिल थे। इसके अनुसार करियर के लिए सबसे खतरा बनी 'एंटिरियर क्रूसिएट लिगामेंट' चोटें 'खेल में वापसी' के शुरुआती दो वर्षों के दौरान हुईं। रिपोर्ट के अनुसार इनके बाद टखने (11.48 प्रतिशत), जांघ (10.49 प्रतिशत) और रीढ़ की हड्डी (7.54 प्रतिशत) की चोटों का नंबर था। द्रविड़ की अगुआई वाला एनसीए अपने काम करने के तरीके और सुविधाओं को सुधारने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली से भी पिछले कुछ महीनों में बैठकें की हैं। एनसीए की रिपोर्ट में कोचों के 'एजुकेशन प्रोग्राम' को भी सुधारने की बात की गई है, ताकि इसे सीखने के लिहाज से सरल बनाया जा सके।

No comments:

Post a Comment