Thursday, August 13, 2020

बच्चा कर रहा बुमराह के ऐक्शन में बोलिंग, मिली तारीफ August 12, 2020 at 11:55PM

नई दिल्ली दुनियाभर में बच्चे बड़े क्रिकेटरों से प्रेरणा लेते हैं। उनकी नकल करते हैं और उनके जैसा बनना चाहते हैं। भारत जो लंबे समय तक बल्लेबाजों के लिए जाना जाता रहा यहां अब तेज गेंदबाजी भी अपना दम दिखा रही है। बच्चों के पास अब पहले से ज्यादा स्थानीय तेज गेंदबाजी आइडल हैं। तेज गेंदबाज बच्चों को पेस बोलिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। बुमराह के अलग गेंदबाजी अंदाज से न सिर्फ भारत में बल्कि बाकी देशों में भी बच्चों प्रेरणा ले रहे हैं। पिछले साल, बुमराह ने एक ऑस्ट्रेलियाई बच्चे का वीडियो क्लिप साझा किया था जो उनका गेंदबाजी ऐक्शन कॉपी कर रहा था। अब बुधवार को उन्होंने एक और क्लिप शेयर किया है जिसमें एक बच्चा उनके बोलिंग ऐक्शन की नकल कर रहा है। इस वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा गली में बोलिंग कर रहा है और जसप्रीत बुमराह के ऐक्शन की बखूबी नकल कर रहा है। हाई आर्म ऐक्शन और अलग रन-अप के कारण बुमराह के ऐक्शन की नकल करना आसान नहीं है। इस वीडियो को बुमराह ने ट्वीट कर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा- 'बच्चे, तुम्हारा भविष्य उज्ज्वल दिख रहा है। लगे रहो।' जसप्रीत बुमराह दुनिया के चुनिंदा तेज गेंदबाजों में हैं जो तीनों प्रारूप खेलते हैं। 2016 में सीमित ओवरों में डेब्यू करने के बाद उन्होंने जल्द ही टेस्ट टीम में भी जगह बना ली।

No comments:

Post a Comment