Thursday, August 6, 2020

मैनचेस्टर: खाता भी नहीं खोल सके स्टोक्स, इस गेंदबाज ने किया बोल्ड August 06, 2020 at 05:37PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान ने मैनचेस्टर में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही इंग्लैंड टीम के 4 विकेट झटक लिए। ओल्ड ट्रैफर्ड में इस मुकाबले में पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए जिसके बाद दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम के 4 विकेट झटक लिए। सबकी नजरें टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 ऑलराउंडर पर थीं लेकिन वह भी बिना खाता खोले ही पविलियन लौट गए। पाकिस्तान के लिए ओपनर शान मसूद ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 319 गेंदों पर 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 156 रन बनाए। उनके अलावा बाबर आजम ने 69 और शादाब खान ने 45 रन का योगदान दिया। दुनिया के धुरंधर ऑलराउंडरों में गिने जाने वाले इंग्लैंड के स्टार बेन स्टोक्स अपना खाता भी नहीं खोल सके। उन्होंने मीडियम-पेसर ने बोल्ड किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जीत के नायक रहे स्टोक्स इस मैच की पहली पारी में केवल 7 गेंद खेल सके। अब्बास ने दूसरे दिन तक 24 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, शाहीन अफरीदी और यासिर शाह ने 1-1 विकेट लिया है। अब्बास के करियर की बात करें तो यह उनका 19वां टेस्ट मैच है। उन्होंने इससे पहले 33 टेस्ट पारियों में 75 विकेट लिए हैं। वहीं, वनडे करियर में 3 मैचों में वह केवल 1 विकेट ले पाए हैं।

No comments:

Post a Comment