Thursday, August 6, 2020

मसूद ने दिखाया दम, लगातार तीसरी टेस्ट सेंचुरी August 06, 2020 at 07:51PM

मैनचेस्टर मैनचेस्टर टेस्ट में जब पाकिस्तान के ज्यादातर बल्लेबाज इंग्लैंड की स्विंग होती गेंदों के सामने लचर नजर आ रहे थे तो एक बल्लेबाज खूंटा गाड़ कर रखा हो गया। वह एक छोर से रन बनाता रहा। शुरुआत में थोड़ा स्ट्रगल भी किया। जो सामान्य बात है लेकि जो बात अहम है वह है टिके रहना। मसूद टिके रहे और फिर रन बनते रहे। मसूद ने पाकिस्तान के 326 में से अकेले 156 रन बनाए। वह पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड में किसी टेस्ट पारी में 300 से ज्यादा गेंद खेलने वाले तीसरे ओपनर बन गए। इससे पहले मोहसिन खान (386 गेंद, 200 रन, लॉर्ड्स 1982) और मद्दस्सर नजर (362 गेंद, 124 रन बर्मिंगम 1987) ने यह कारनामा किया। मसूद ने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में 156 रन बनाए। 18 चौके और 2 छक्के लगाए। 319 गेदों का सामना किया. यह उनके करियर का चौथा शतक था। टेस्ट की तीन पारियों में लगातार तीसरा शतक। इससे उनकी फॉर्म का अंदाजा लगता है। हालांकि उनका करियर बल्लेबाजी औसत जो करीब 35 का है बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता है लेकिन क्रिकेट के जानकार 30 साल के इस खिलाड़ी से काफी उम्मीदें लगती हैं। वे मानते हैं कि मसूद के पास तकनीकी क्षमता है जो उन्हें आगे ले जा सकती है जरूरत है तो बस उसका सही इस्तेमाल करने की। मजबूत और तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज हैं शान मसूद। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जूनियर-लेवल पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद पाकिस्तानी टीम में जगह बनाई। पाकिस्तानी टीम एक मजबूत और स्थिर ओपनिंग बल्लेबाज की तलाश में थी और मसूद ने उसे वह विकल्प मुहैया करवाया। पहली बार 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यूएई में उन्हें पहली बार खेलना का मौका मिला। पहली ही पारी में उन्होंने 75 रन बनाए। कुवैत में जन्मे मसूद सिर्फ 13 साल के थे जब पाकिस्तान में उनके टैलंट की चर्चा होने लगी। अंडर-15 एशिया कप में साल 2002 में आकिब जावेद ने उन्हें टीम में चुना। कराची के लिए अपने फर्स्ट क्लास डेब्यू में साल 2007 में उन्होंने 54 रन बाए। इसके बाद उन्होंने 2009 में इंग्लैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। स्टैमफर्ड स्कूल के लिए 2009 में उन्होंने 103 के रेकॉर्ड औसत से 1237 रन बनाए। डरहम यूनिवर्सिटी के लिए फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेलते हुए उन्होंने एक बार फिर उन्होंने अपने बल्ले का दम दिखाया। 2012-13 में घरेलू क्रिकेट में 543 रन बनाने के बाद उन्हें नैशनल टीम में जगह मिली। मसूद के रोल मॉडल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं और इससे अंदाजा लगता है कि वह किस तरह के बल्लेबाज बनना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment