Wednesday, July 22, 2020

टेस्ट में विराट नहीं स्टीव स्मिथ हैं नंबर एक: मार्नस लाबुशेन July 21, 2020 at 11:22PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन (Marnus Labuschagne) ने टेस्ट क्रिकेट में हमवतन (Steve Smith) को (Virat Kohli) के ऊपर तरजीह दी है। लेकिन माना है कि सीमित ओवरों में भारतीय कप्तान का कोई सानी नहीं है। टेस्ट रैंकिंग में स्मिथ और कोहली शीर्ष दो बल्लेबाज हैं। लाबुशैन का मानना है कि स्मिथ की अलग-अलग परिस्थितियों में निरंतरता के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता उन्हें खास बनाती है। इंडिया टुडे ने लाबुशैन के हवाले से लिखा, 'मुझे लगता है कि स्मिथ ने बताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट में हर परिस्थिति में रास्ता निकाल सकते हैं। इसलिए यही बात उन्हें टेस्ट में नंबर-1 खिलाड़ी बनाती है।' उन्होंने कहा, 'उन्होंने भारत में रन किए, इंग्लैंड में रन किए। ऑस्ट्रेलिया में वे निरंतरता के साथ रन बना ही रहे हैं। इसलिए उनके लिए यह शायद मायने ही नहीं रखता कि वह कहां खेल रहे हैं और किन परिस्थिति में खेल रहे हैं। वह रन बनाने का रास्ता निकाल लेते हैं। विराट ने भी यही किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में मैं स्मिथ के साथ जाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'विराट सीमित ओवरों की क्रिकेट में शानदार हैं। वह जिस तरह से पारी खत्म करते हैं, वह जिस तरह से मैच खत्म करते हैं, जिस तरह से रनों के लक्ष्य का पीछा करते हैं। मुझे लगता है कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है।' लाबुशैन को इंग्लैंड के खिलाफ प्रस्तावित वनडे सीरीज के लिए 26 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

No comments:

Post a Comment