Friday, May 8, 2020

विदेशी खिलाड़ियों के बिना शुरू होगी चाइनीज सुपर लीग May 07, 2020 at 10:17PM

शंघाईकोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गयी चाइनीज सुपर लीग (सीएसएल) फुटबॉल प्रतियोगिता पॉलिन्हो और मार्को अर्नातोविच जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों के बिना अगले महीने शुरू हो सकती है। सीएसएल पहली ऐसी प्रतियोगिता थी जिसे कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित करना पड़ा था। यह प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरू होनी थी लेकिन इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। चीन फुटबॉल संघ के अध्यक्ष चेन झुयुआन ने कहा कि इसे जून के आखिर में शुरू किया जा सकता है लेकिन देश में प्रवेश पर लगी अस्थायी रोक के कारण कई विदेशी कोच और खिलाड़ी इसमें भाग नहीं ले पाएंगे। उन्होंने सरकारी चैनल सीसीटीवी से कहा, ‘यह असमंजस की स्थिति है क्योंकि जैसा हम जानते हैं कि एक तिहाई विदेशी खिलाड़ी और कुछ कोच अभी तक वापस नहीं लौट पाए हैं। जब मैच शुरू होंगे तो हम इस पर विचार करेंगे लेकिन हम खेल की वापसी के लिए उनका इंतजार नहीं कर सकते।’

No comments:

Post a Comment