Friday, May 8, 2020

कोरोना: साउथ कोरिया में फुटबॉल शुरू, मिले नए दर्शक May 08, 2020 at 01:45AM

नई दिल्ली दुनिया भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण में भले अभी कोई कमी न हुई हो लेकिन साउथ कोरिया अपनी ( फुटबॉल लीग) आज (शुक्रवार) से शुरू कर दी। सरकार ने इस लीग को बंद दरवाजों में खेलने की अनुमति दी है लेकिन पहली बार इस लीग का प्रसारण साउथ कोरिया () के बाहर भी किया जाएगा, जिससे इस लीग को टीवी और इंटरनेट पर नए अंतरराष्ट्रीय दर्शक मिलने जा रहे हैं। हालांकि कोविड- 19 संक्रमण के चलते खिलाड़ियों के लिए मैच खेलने के दौरान सख्त गाइडलाइन बनाई गई हैं। खिलाड़ी गोल करने पर अब एक दूसरे के करीब आकर गले मिलने या किसी दूसरे को टच करके अपने गोल या जीत का जश्न नहीं मनाएंगे। स्टेडियम में मैच देखने के लिए दर्शकों के आने पर पूरी तरह पाबंदी है। दुनिया भर में इन दिनों सभी तरह की खेल गतिविधियों पर रोक लगी हुई है। ऐसे में साउथ कोरिया दुनिया का ऐसा पहला खेल इवेंट होगा, जो मार्च के बाद सबसे पहले दोबारा शुरू हो रहा है। खिलाड़ियों को पहले ही कोविड वायरस के चलते नई गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने के निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं। मैच और प्रैक्टिस के दौरान या पहले खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे, न करीब जाएंगे और न ही गोल करने के जोश में वह एक-दूसरे को छू सकेंगे। पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाले इस कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस का साउथ कोरिया में असर सीमित रहा है और यहां अब तक 10, 822 लोगों में ही इस सक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,484 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इस घातक वायरस में इस देश में मरने वालों की तादाद 256 है।

No comments:

Post a Comment