Friday, May 8, 2020

3 वर्ष का बैन: 'भ्रष्ट क्रिकेटर' को नहीं है पछतावा May 08, 2020 at 06:37PM

लाहौरपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की अनुशासन समिति के अध्यक्ष के अनुसार () ने भ्रष्ट संपर्कों की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए किसी तरह का पछतावा नहीं दिखाया और ना ही उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। अनुशासन समिति ने इस बल्लेबाज पर लगाए गए तीन साल के प्रतिबंध पर विस्तृत फैसले में यह बात कही। न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) फजल ए मिरान चौहान ने पीसीबी को विस्तृत फैसला सौंप दिया है जिसे शुक्रवार को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक कर दिया गया। अकमल को पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तहत दो आरोपों का दोषी पाया गया जिसके कारण वह 19 फरवरी 2023 तक किसी तरह की क्रिकेट गतिविधियों में भाग नहीं ले पाएंगे। न्यायमूर्ति चौहान ने अपने फैसले में कहा, ‘ऐसा लगा कि वह (उमर अकमल) पछतावा दिखाने या माफी मांगने के लिए तैयार नहीं था। उसने यह स्वीकार किया कि वह भ्रष्टाचार निरोधक संहिता के तह अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा।’ उन्होंने कहा, ‘इसके बजाय उसने यह कहकर बचने की कोशिश की इससे जब भी उससे इस तरह के संपर्क किये गए थे उसने उनकी जानकारी दी थी।’ बता दें कि उमर अकमल महान पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल कादिर के दामाद भी हैं।

No comments:

Post a Comment