Friday, April 17, 2020

पकड़ी गई 83 साल पुराने एशेज टेस्ट मैच की गलती April 17, 2020 at 06:07PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारत समेत कई देशों में लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में लोग मन बहलाने के लिए अपना काफी समय टीवी और मोबाइल पर बिता रहे हैं। टीवी पर भी चाहे खेल हो या सीरियल, सारे पुराने ही आ रहे हैं। कई यादगार पुराने क्रिकेट मैच टीवी के साथ ही मोबाइल ऐप पर दिखाए जा रहे हैं। ऐसे ही पुराने मैच देखने के क्रम में मशहूर क्रिकेट आंकड़ेबाज मोहनदास मेनन ने एक ऐसी गलती पकड़ी जो 83 साल पुरानी है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1936-37 सीजन में खेले गए एशेज मैच के दौरान इंग्लैंड के आर्थर फाग पहली पारी में शॉर्ट मिडविकेट पर कैच आउट हुए थे। लेकिन, रेकॉर्ड में दर्ज है कि फाग का कैच विकेटकीपर बर्ट ओल्डफील्ड ने लपका था। 83 साल से चली आ रही इस गलती को मेनन ने आखिरकार शुक्रवार को पकड़ा। उन्होंने अपने पक्ष में ट्विटर पर उस खास हिस्से का विडियो भी शेयर किया है। इस पर कई लोगों ने मेनन से सवाल भी किए हैं।

No comments:

Post a Comment