Friday, April 17, 2020

सलमान या धोनी? जाधव के लिए 'सुपरस्टार' कौन April 17, 2020 at 06:46PM

नई दिल्लीबॉलिवुड और क्रिकेट के बीच रिलेशंस तो काफी पुराने हैं लेकिन यदि कोई तुलना करने को कहे तो काफी मुश्किल सवाल होगा। भारतीय क्रिकेटर से भी ऐसा ही सवाल किया गया। जाधव ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो सेशन के दौरान इसका बेबाकी से जवाब भी दिया। जाधव से कहा गया कि बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी में से अपने पसंदीदा 'सुपरस्टार' का नाम लें। इस मिडिल ऑर्डर बैट्समैन ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स टीम के कैप्टन का नाम लिया। उन्होंने साथ ही कहा कि यह धोनी की वजह से था कि उन्हें सलमान खान से मिलने का मौका मिला। पढ़ें, करियर में 73 वनडे और 9 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके जाधव ने कहा, 'मेरे लिए दोनों सुपरस्टार हैं, मैं अंतर नहीं कर सकता। एमएस धोनी की वजह से मैं उस अवधि को निभा पाया, जो मैंने खेला था और माही भाई की वजह से मुझे सलमान भाई से मिलने का मौका मिलता है। इसलिए, मुझे लगता है कि पहले तो हमेशा माही भाई ही होंगे और फिर सलमान भाई।' उन्होंने साथ ही कहा कि सलमान और धोनी के बीच चुनना अपने माता और पिता के बीच अपने पसंदीदा को चुनने जैसा है। जाधव ने कहा, 'मेरे लिए यह पूछना बहुत मुश्किल है कि आप माता या पिता में से किसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।' देखें, जाधव ने यह भी खुलासा किया कि देश के ज्यादातर लोगों की तरह उन्होंने सचिन तेंडुलकर को खेलते देखा लेकिन उन्हें भारतीय क्रिकेट के इस दिग्गज के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं करने का पछतावा रहा। जाधव ने कहा, 'लगभग 99 प्रतिशत लोगों के लिए वह सचिन ही हैं जिन्हें खेलते देख उन्होंने क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा लेकिन मुझे हमेशा इस बात का अफसोस है कि मैं भारत के लिए उनके साथ नहीं खेल सका।' 35 वर्षीय बल्लेबाज ने कहा कि जब वह पहली बार धोनी से मिले थे, तो वह उनसे डरते थे लेकिन उन पर शांत प्रभाव पड़ा। उन्होंने कहा, 'जब मैं माही भाई से मिला, तो मुझे लगता था कि वह भारत के कप्तान हैं और बहुत सख्त हैं लेकिन आप जानते हैं कि वह बहुत शांत हैं, लेकिन बहुत फोकस्ड रहते हैं। मैं आराम से रहते हुए भी उनसे बहुत डरता था।'

No comments:

Post a Comment