Friday, April 17, 2020

राहुल का बर्थडे: धोनी ने दी थी टेस्ट कैप, कभी हुए थे सस्पेंड April 17, 2020 at 08:28PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज का आज यानी 18 अप्रैल को जन्मदिन है। साल 1992 में बेंगलुरु में जन्मे राहुल ने 2014 में टेस्ट डेब्यू किया था और शुरुआती 6 मैचों में 3 शतक जड़े। शुरुआत में सिडनी, कोलंबो और फिर किंग्स्टन में शतक लगाने वाले राहुल को वनडे डेब्यू के लिए करीब दो साल का इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में भी खुद को साबित किया। भारत में पहला ही शतक 199 रनजुलाई 2016 से मार्च 2017 के बीच राहुल ने 12 टेस्ट मैच खेले और 55.52 के औसत से 944 रन बनाए। वह भारतीय सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट शतक चेन्नै में खेला और दोहरे शतक से मात्र एक रन से चूक गए। उन्होंने दिसंबर 2016 में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली। जानें, धोनी ने थमाई थी टेस्ट कैपराहुल ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दिसंबर 2014 में खेला था। राहुल को टेस्ट कैप तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ही थमाई थी। संयोग है कि वह मैच धोनी का आखिरी टेस्ट भी था। राहुल डेब्यू मैच में कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। ओपनर के तौर पर डेब्यू वनडे और टेस्ट में शतकराहुल ने ओपनर के तौर पर अपने पहले टेस्ट और डेब्यू वनडे इंटरनेशनल मैच, दोनों में ही शतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू टेस्ट के बाद उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट मैच सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेला था और 110 रन बनाए थे। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू मैच में उन्होंने पारी का आगाज किया था और वह 100 रन बनाकर नाबाद लौटे। तीनों फॉर्मेट में सेंचुरीराहुल भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं और वह सुरेश रैना, रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज हैं। सुरेश रैना और रोहित शर्मा ने भी भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनैशनल में शतक लगाए हैं। IPL में सबसे तेज फिफ्टीइतना ही नहीं, आईपीएल भी में सबसे तेज पचासा राहुल के नाम है। उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए अप्रैल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मात्र 14 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी थी। उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। पढ़ें, धोनी का विकल्प!दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अब विकेटकीपर के तौर पर भी इंटरनैशनल क्रिकेट में आजमाया गया और उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया। वह हालांकि आईपीएल में भी विकेटकीपिंग करते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें भी अब धोनी के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। ऐसा है करियरराहुल ने अब तक करियर में 36 टेस्ट मैच, 32 वनडे और 42 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 5 शतक,11 अर्धशतकों की मदद से कुल 2006 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 4 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से कुल 1239 रन बनाए। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में भी 2 शतक और 11 अर्धशतक लगाए और कुल 1461 रन बनाए हैं। बीसीसीआई ने किया था सस्पेंड बीसीसीआई ने उन्हें और साथी क्रिकेटर हार्दिक पंड्या को महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सस्पेंड कर दिया था। दोनों क्रिकेटरों ने करण जोहर के टीवी शो में हिस्सा लिया था जहां महिलाओं के लिए विवादास्पद बात कह दी थी।

No comments:

Post a Comment