Thursday, April 9, 2020

शोएब के मैच प्रपोजल पर कपिल देव की खरी-खरी April 09, 2020 at 12:40AM

नई दिल्लीभारत को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कप्तान ने शोएब अख्तर के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए सीधेतौर पर मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नहीं है। जरूरत इस बात की है कि सभी घर पर रहें और सुरक्षित रहें। दरअसल, महामारी कोरोना वायरस से जंग में सहायता राशि यानी फंड इकट्ठा करने करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच कराने का प्रपोजल रखा था। फिलहाल जरूरत नहीं... और पड़ी भी तो बीसीसीआई सक्षम हैदिग्गज ऑलराउंडर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन भारत को पैसे की जरूरत नहीं है तो ऐसी कोई भी सीरीज नहीं होनी चाहिए। हां, एक बात और हमें हमारे क्रिकेटरों की जान जोखिम में क्यों डालें? इसलिए घर पर बैठें और आराम करें।' रावलपिंडी ऐक्सप्रेस नाम से मशहूर शोएब मलिक के प्रपोजल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'खैर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी राशि (51 करोड़ रुपये) मदद में दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह और पैसे देने में सक्षम है।' पढ़ें- अगले 6 महीने तक न हो क्रिकेट1983 में पहली बार भारत को वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान ने आने वाले 6 महीने में क्रिकेट नहीं कराने की बात भी कही है। उन्होंने कहा, 'अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए, क्योंकि इसमें काफी खतरा है। फिलहाल सभी का ध्यान लोगों की जिंदगी बचाने पर होना चाहिए। क्रिकेट तो स्थिति सुधरने के बाद भी शुरू हो सकता है। कोई भी खेल देश से बड़ा नहीं हो सकता।' ये थी शोएब अख्तर की पेशकशउल्लेखनीयी है कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद करने को कहा था। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने भारत में शो के दौरान जितना पैसा कमाया उसका 30 पर्सेंट यहीं लोगों की मदद में ही खर्च किया। अख्तर ने कहा था, ‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा।' पढ़ें- 2008 से नहीं हुई सीरीज उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज करवाए जाने की भी वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं। बाकी अधिकारियों को तय करना है। बता दें कि साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से इन दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। हालांकि एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ये खेलते रहे हैं।

No comments:

Post a Comment