Thursday, April 9, 2020

भारत में कमाया तो वहां खर्च करना फर्ज: अख्तर April 08, 2020 at 08:34PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड-19) ने सारी दुनिया को रोककर रख दिया है। सारी दुनिया मुश्किल में है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत और पाकिस्तान को साथ आकर एक-दूसरे की मदद करने को कहा है। अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा कि उन्होंने भारत में शो के दौरान जितना पैसा कमाया उसका 30 पर्सेंट यहीं लोगों की मदद में ही खर्च किया। अख्तर ने हरभजन सिंह और युवराज सिंह द्वारा शाहिद अफरीदी फांउडेशन के लिए मदद की अपील करने पर हुई आलोचना को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज रहे अख्तर ने कहा कि यह मानवता दिखाने का वक्त है और इस समय सभी को आगे आकर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। अख्तर ने कहा कि जब भारत में उन्होंने ऐसा करने की बात कही जो चैनल की ओर से उन्हें मना किया गया था लेकिन अख्तर ने कहा था कि चूंकि वह भारत से कमाते हैं तो यहां खर्च और मदद करना इस मुल्क का हक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मुंबई के कई इलाकों में लंगर भी लगाया। उन्होंने कोशिश की हिंदू बहुल आबादी में लंगर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं सोच सकते थे कि जिस मुल्क से पैसा कमाएं उसमें और वहां के लोगों पर खर्च न करें। अख्तर ने कहा, ‘भारत अगर हमें 10000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा।' उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज करवाए जाने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि इससे होने वाली कमाई को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में इस्तेमाल किया जा सकता है। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दुनिया के इस सबसे तेंज गेंदबाज ने कहा कि हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं । बाकी अधिकारियों को तय करना हे । साल 2008 में मुंबई पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से इन दोनों देशों ने एक-दूसरे के खिलाफ पूर्ण सीरीज नहीं खेली है। हालांकि एशिया कप और आईसीसी टूर्नमेंट में ये खेलते रहे हैं। शोएब ने कहा कि इस मुश्किल वक्त में दोनों टीमें तीन मैचों की एक वनडे या टी20 सीरीज खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज का जो भी नतीजा निकले इससे आम लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शतक जमाता है तो हम खुश होंगे। बाबर आजम शतक ठोकता है तो आप खुश होंगे। मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी।’ उन्होंने कहा, ‘इस मैच को काफी दर्शक मिलेंगे। पहली बार दोनों देश एक दूसरे के लिए खेलेंगे। इससे जो भी पैसा मिले , वह कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दोनों देशों में बराबर बांट दिया जाए।’

No comments:

Post a Comment