Thursday, April 9, 2020

विराट कोहली से पंगा नहीं लेना चाहिए: राशिद लतीफ April 09, 2020 at 12:30AM

लाहौर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक यू-ट्यूब वीडियो में कहा है कि विपक्षी टीमों को अपनी भलाई के लिए भारतीय कप्तान से उलझने से बचना चाहिए। लतीफ ने ऑस्ट्रेलिया में भारत के 2014 दौरे को याद किया जिसमें कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट की कप्तानी ली थी। धोनी ने सीरीज के आखिरी मैच से पहले संन्यास ले लिया था। भारत मैच तो हार गा था लेकिन दूसरी पारी में वह 364 के लक्ष्य के करीब पहुंच गया था। इस पारी में कोहली ने 141 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्होंने 115 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों खास तौर पर मिशेल जॉनसन ने पूरी सीरीज में कोहली को स्लेज किया और भारतीय कप्तान ने जॉनसन को करारा जवाब दिया। लतीफ ने कहा, '2014 की सीरीज की ही बात कर लें, धोनी ने सीरीज के बीच से ही संन्यास ले लिया था। इसके बाद एक टेस्ट में कोहली ने दोनों पारियों में सेंचुरी लगाई। मैच में मिशेल जॉनसन कोहली से पंगा लिया। दोनों के बीच ठीक ठाक गालियां चल रही थीं। उस क्लिप को देखो, कोहली का रिऐक्शन रक्षात्मक नहीं था।' लतीफ ने इसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टी20 इंटरनैशनल सीरीज का उदाहरण दिया। कोहली ने वेस्टइंडीज के फास्ट बोलर केसरिक विलियम्स का नोटबुक सेलिब्रेशन की नकल की। विलियम्स ने 2017 में जमैका में उन्हें आउट करने के बाद यह सेलिब्रेशन किया था। भारत को जीत के लिए 208 रन चाहिए थे और कोहली के 50 गेंद पर 98 रन की बदौलत भारत ने 8 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया था। कोहली ने विलियम्स की गेंद पर छक्का लगाने के बाद एक बार नोटबुक सेलिब्रेशन किया था। लतीफ ने कहा, 'हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के पेसर ने कोहली को कुछ कहा। हालांकि कोहली ने उस सीरीज में अभी तक ज्यादा रन नहीं बनाए थे लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने धमाका कर दिया। कुछ ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनसे आपको मैच के दौरान नहीं पंगा लेना चाहिेए। '

No comments:

Post a Comment