Thursday, April 9, 2020

ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं, सही से करना होगा उनका इस्तेमाल: दीप दासगुप्ता April 08, 2020 at 10:52PM

नई दिल्ली को महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। इस युवा खिलाड़ी में जबर्दस्त प्रतिभा है लेकिन अकसर खराब शॉट खेलकर आउट होने के लिए इनकी आलोचना भी की जाती है। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि टीम प्रबंधन ने पंत के साथ बने रहकर अच्छा किया है। दासगुप्ता ने एक अंग्रेजी वेबसाइट से कहा कि टीम प्रबंधन ने पंत में भरोसा दिखाकर अच्छा काम किया है पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा पंत को संभालकर इस्तेमाल करना होगा। पंत ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत में ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शतक लगा दिए हैं। पर हाल ही में उनके करियर में बहुत उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में पंत को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना तो गया लेकिन उन्हें एक भी मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। 5 टी20 इंटरनैशनल और तीन ODI में उनके स्थान पर केएल राहुल को तरजीह दी गई। टेस्ट सीरीज में पंत की वापसी हुई लेकिन यह प्रभावी नहीं थी। दासगुप्ता ने कहा, 'पंत में भरोसा जताकर टीम प्रबंधन ठीक कर रहा है। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। वह मैच-विनर हैं, या यूं कहें कि उनमें मैच-विनर बनने की क्षमता है। उनमें बहुत आत्मविश्वास है। हालांकि भारतीय टीम को उनके साथ थोड़ा संभलकर रहना होगा।' उन्होंने कहा, 'देखिए, उन्हें टीम प्रबंधन ने उन्हें चुना लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वह बेंच पर बैठे रहे और न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला।' उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो क्या होगा।। उन्हें नेट्स में भी ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलेगा। आम तौर पर जो लोग मैच में खेलते हैं उन्हें नेट्स में भी बहुत मौके मिलते हैं। और अगर मिलते भी हैं बेस्ट बोलर्स नहीं।' दासगुप्ता ने कहा कि अन्य खिलाड़ियों की ही तरह पंत को अपने खेल पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए घरेलू क्रिकेट उनका मददगार साबित हो सकता है।

No comments:

Post a Comment