Thursday, April 9, 2020

ऐसे हालात में 15 अप्रैल से IPL संभव नहीं: राजीव शुक्ला April 09, 2020 at 04:57PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के चलते देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, इंडियन प्रीमियर लीग () के पूर्व चेयरमैन ने कहा है कि 15 अप्रैल के बाद भी इस लीग का 13वां सीजन करवा पाना असंभव है। आईपीएल पहले 29 मार्च को शुरू होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया है। शुक्ला ने गुरुवार को कहा, 'मुझे कोई तैयारी नजर नहीं आ रही। हमारी प्राथमिकता कोरोना वायरस से लड़ने और लोगों की जान बचाने की है। यह सरकार पर निर्भर करता है कि वह क्या फैसला लेती है। हम सरकार के फैसले के साथ जाएंगे।' उन्होंने कहा, 'हमें सुनने में आ रहा है कि लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है। इन हालात मे अगर आप सोचते हैं कि आईपीएल 15 अप्रैल के आसपास शुरू हो सकता है, तो यह संभव नहीं लगता।' जब उनसे यह पूछा गया कि क्या विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में भाग ले पाएंगे तो उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में कोई मुकाबला नहीं हो सकता और साथ ही देश में विदेशी यात्रियों के आने पर प्रतिबंध भी लगा हुआ है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने11 मार्च को 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा स्थगित कर दिए थे।

No comments:

Post a Comment