Friday, April 3, 2020

भारत में होने वाला फीफा U-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित April 03, 2020 at 05:50PM

नई दिल्ली चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने भारत में नवंबर में होने वाला अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप स्थगित करने का शनिवार को फैसला किया। कोविड-19 को WHO ने महामारी घोषित किया है और इससे बचाव के तौर पर फिलहाल ओलिंपिक समेत बड़े टूर्नमेंट स्थगित या रद्द कर दिए गए हैं। फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप इस साल दो नवंबर से 21 नवंबर तक देश के पांच शहरों में होना था। फीफा-कन्फेडरेशन वर्किंग ग्रुप ने यह फैसला किया। पढ़ें, फीफा ने एक बयान में कहा, ‘नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।’ कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में इस टूर्नमेंट के मुकाबले होने थे जिसमें मेजबान भारत समेत 16 टीमें हिस्सा लेंगी।

No comments:

Post a Comment