Friday, April 3, 2020

विश्वनाथन आनंद से खेलना है चेस गेम, करिए डोनेट! April 03, 2020 at 05:40PM

प्रसाद आरएस, चेन्नैचीन से फैले घातक कोरोना वायरस COVID-19 से बचाव को लेकर खेल जगत की दिग्गज हस्तियां लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके अलावा पीएम-केयर्स फंड में भी बड़े स्तर पर डोनेशन दी जा रही है। इसी बीच भारत के स्टार शतरंज खिलाडियों ने भी कुछ योगदान करने के बारे में सोचा है। भारत के छह शीर्ष शतरंज खिलाड़ी आगामी 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री-केयर्स फंड में पैसे जुटाने के लिए चेस डॉट कॉम पर एक साथ प्रदर्शनी मैच (simul) खेलेंगे। पांच बार के विश्व चैंपियन , पी हरिकृष्णा, विदित गुजराती, भास्करन आदिबन, हंपी कोनेरू और हरिका द्रोणवल्ली इस अभियान से जुड़ेंगे। पढ़ें, हर खिलाड़ी दानदाताओं के लिए प्रत्येक में 20 बोर्ड की पेशकश करेगा आनंद ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, 'ऑनलाइन गतिविधियों से लोग काफी जुड़ रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शतरंज खेलना लोगों का खुद को व्यस्त रखने का एक तरीका है।' उन्होंने कहा, 'मुझे यह विचार आया कि हम शतरंज प्रेमियों के लिए इस खेल को और मजेदार बना सकते हैं। यह लोगों को जोड़ने और डोनेट करने का एक शानदार तरीका है। मुझे गर्व है कि भारतीय शतरंज खिलाड़ी इस अभियान में साथ आए। मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।' आनंद के खिलाफ गारंटीड मैच!100 से ज्यादा गेम सभी पर खेले चल रहे होंगे और 45 मिनट का टाइम कंट्रोल होगा जिसमें 45 सेकंड का इन्क्रिमेंट दिया जाएगा। यदि कोई उसका हिस्सा बनना चाहता है तो उयसे रजिस्ट्रेशन के साथ डोनेशन देनी होगी। शुरू होने से पहले जो भी कम से कम 150 डॉलर (करीब 11 हजार रुपये) डोनेट करता है तो उसे आनंद के साथ एक गारंटीड मुकाबला खेलने को मिलेगा। रजिस्ट्रेशन के वक्त जो भी कम से कम 25 डॉलर डोनेट करते हैं, उन्हें आनंद से तो नहीं लेकिन हरिकृष्णा, विदित, भास्करन, हंपी और हरिका से मुकाबला खेलने का मौका मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment