Friday, April 3, 2020

लॉकडाउन: आर्चर दीपिका और अतनु एक दूसरे के बने 'कोच' April 03, 2020 at 04:21PM

रौशन झा, नई दिल्लीलॉकडाउन में खिलाड़ियों के लिए खुद को इंडोर रख पाना मुश्किल हो रहा है। उनकी सामान्य प्रैक्टिस नहीं हो पा रही है लेकिन, आर्चर के लिए अच्छी बात यह है कि उनके मंगेतर अतनु दास भी भारतीय आर्चरी टीम में हैं। इस मुश्किल घड़ी में दोनों एक-दूसरे को टिप्स देकर घर में ही प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ओलिंपिक खेल भले ही एक साल के लिए टल गए, लेकिन उन्होंने अपनी प्रैक्टिस जारी रखी है। प्रैक्टिस में दोनों एक-दूसरे के 'कोच' की भूमिका में हैं। घर में ही रोजाना 200 एरोदीपिका ने बताया कि वह घर में ही छोटे से रेंज पर प्रैक्टिस कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'जब एक दिन के लिए लॉकडाउन हुआ था तब हम पुणे कैंप में थे। लेकिन, अगले ही दिन हम कोलकाता आ गए क्योंकि कैंप बंद कर दिया गया था। हमारे घर में छोटा-सा टारगेट है जिसमें हम अभी 10 मीटर रेंज पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हमारा खेल बिल्कुल टेक्निकल है। अगर हम तीन दिन भी प्रैक्टिस छोड़ दें तो मुश्किलें बढ़ जाती हैं। ऐसे में हम दोनों रोजाना करीब 200 एरो जरूर चलाते हैं।' उन्होंने कहा, 'इसके अलावा फिटनेस के लिए हम घर में ही योगा और छोटा-मोटा एक्सरसाइज कर लेते हैं। प्रैक्टिस से ज्यादा जरूरी तो फिटनेस मेंटेन करना हो गया है क्योंकि घर का खाना अच्छा लगता है और काफी खा भी रही हूं। ऐसे में फिटनेस ज्यादा जरूरी हो गया है।' कैंप की बात अलग अतनु ने कहा कि इन दिनों प्रैक्टिस के दौरान दोनों एक-दूसरे को गाइड करते हैं। अतनु ने कहा, 'हम दोनों को साथ प्रैक्टिस करते हुए काफी समय हो गया है। अभी जब हम घर पर ही प्रैक्टिस कर रहे हैं तो दोनों बातचीत करके योजना बनाते हैं फिर उस पर अमल करते हैं। मेरे पास तो कोच 2013 से ही नहीं है। ऐसे में इतना ज्यादा फर्क भी नहीं पड़ रहा है। फिर भी, कैंप की बात अलग होती है।'

No comments:

Post a Comment