Sunday, March 1, 2020

टीम विराट को टेस्ट सीरीज में मिली हार, NZ ने किया सफाया March 01, 2020 at 04:54PM

क्राइस्टचर्चभारत के न्यूजीलैंड दौरे का निराशाजनक अंत हुआ। क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 132 रन का लक्ष्य मिला था जिसे उसने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की ओर से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की। भारतीय कप्तान खुद भी बोलिंग करने उतरे लेकिन उन्हें कोई कामयाबी मिली। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी जोड़ी टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। लाथम आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 74 गेंद पर 52 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन भी पांच रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बुमराह की शॉर्ट बॉल पर रहाणे ने कैच किया। हालांकि स्कोर बहुत ज्यादा नहीं था और न ही कीवी टीम पर कोई प्रेशर था। टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर बुमराह ने भारत को तीसरी कामयाबी दिलाई। भारत ने अपनी पहली पारी में 242 रन बनाए थे और न्यूजीलैंड को पहली पारी में 235 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था। इसी कारण वह दूसरी पारी में सात रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। इससे पहले दिन की शुरुआत छह विकेट के नुकसान पर 90 रनों से करने वाली भारतीय टीम 34 रन जोड़े कर पवेलियन लौट ली। 97 के कुल स्कोर पर हनुमा विहारी (9) को टिम साउदी ने अपना शिकारा बनाया तो वहीं इसी स्कोर पर ट्रेंट बाउल्ट ने ऋषभ पंत को पवेलियन भेज दिया। पंत ने चार रन बनाए। साउदी ने फिर मोहम्मद शमी को 109 के कुल स्कोर पर आउट कर भारत का नौवां विकेट चटका दिया। बाउल्ट और कप्तान केन विलियम्सन की जोड़ी ने जसप्रीत बुमराह को रन आउट कर मेहमान टीम की पारी समेट दी। रवींद्र जडेजा 16 रन बनाकर नाबाद रहे। उनसे ज्यादा रन सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। दूसरे दिन आउट होने वाले पुजारा ने 24 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए बाउल्ट ने चार विकेट लिए। साउदी ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। कोलिन डी ग्रांडहोम और नील वेग्नर के हिस्से एक-एक विकेट आया।

No comments:

Post a Comment