Sunday, March 1, 2020

प्रीमियर लीग: 423 दिन बाद लिवरपूल को मिली हार March 01, 2020 at 05:11PM

इंग्लिश प्रीमियर लीग में 423 दिन और 44 मैचों से चला आ रहा लिवरपूल के अजेय अभियान पर वॉटफोर्ड ने ब्रेक लगा दिया। वॉटफोर्ड ने लिवरपूल को 3-0 से हराया और इस जीत में इस्माइला सार के 2 और ट्रॉय डीनी के 1 गोल का अहम रोल रहा। प्रीमियर लीग में लिवरपूल को पिछली हार 3 जनवरी 2019 को मैनचेस्टर सिटी के हाथों 1-2 के रूप में मिली थी। इसके बाद से अब तक लिवरपूल ने 45 प्रीमियर लीग मैच खेले जिसमें से उसने 39 मैच जीते, 1 मैच हारा और 5 मैच ड्रॉ खेले हैं। देखें, लिवरपूल की इस सीजन के 28 प्रीमियर लीग मैचों में यह पहली हार है। हार के बावजूद लिवरपूल की टीम 79 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर मौजूद है। वहीं, वॉटफोर्ड टीम 28 मैचों में 27 पॉइंट्स लेकर 17वें नंबर पर है। लिवरपूल ने अगर वॉटफोर्ड को हरा दिया होता तो वह लगातार 19 प्रीमियर लीग मैच जीतने के मैनचेस्टर सिटी टीम के रेकॉर्ड को तोड़ देता। सिटी टीम ने लगातार 18 मैच जीतने का रेकॉर्ड 2017-18 प्रीमियर लीग सीजन में बनाया था।

No comments:

Post a Comment