Sunday, March 1, 2020

नंबर 1 रैंकिंग वाली टीम इंडिया कर रही संघर्ष: चैपल March 01, 2020 at 05:26AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ने रविवार को कहा कि भारतीय बल्लेबाजों को न्यूजीलैंड की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में सतर्कता और आक्रामकता के बीच संतुलन बनाना होगा। चैपल की राय हालांकि पहले टेस्ट में मिली हार के बाद की राय से उलट है, जिसमें भारतीय कप्तान ने कहा था, 'मुझे नहीं लगता कि ज्यादा सतर्क होने या एहतियात बरतने से मदद मिलेगी क्योंकि इससे आप कुछ शॉट खेलना छोड़ सकते हो।' चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में लिखा, 'न्यूजीलैंड में इंग्लैंड की तरह ही तेज विकेट होता है और जहां ऑस्ट्रेलिया की तुलना में ज्यादा सतर्कता की जरूरत होती है।' उन्होंने कहा, 'जो भी कारण हो, बेसिन रिजर्व में नंबर 1 रैंकिंग टीम (भारत) की बल्लेबाजी काफी खराब थी, जो दोनों पारियों में 200 रन तक पहुंचने में विफल रही।' चैपल ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम को सही तरह से लगाना इतना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, 'सही संतुलन बनाना अहम है और खिलाड़ी को उस स्थान पर उतारो जहां वह सहज हों जिससे सफलता की संभावना अधिक होती है।' चेतेश्वर पुजारा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'तीसरे नंबर के बल्लेबाज की आलोचना करना मुश्किल है क्योंकि 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत में वह काफी अहम रहे थे। वह सामान्य तौर पर रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल के और कोहली से पहले बल्लेबाजी करते हैं। वह संतुलन बनाने के लिए तीसरे नंबर पर आदर्श खिलाड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment