Monday, December 7, 2020

माइकल वॉन ने कहा था तीनों प्रारूपों में हारेगा भारत, वसीम जाफर ने दिया करारा जवाब December 06, 2020 at 10:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज के पहले दो मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी की। पहले तीसरा वनडे जीता, हालांकि सीरीज ऑस्ट्रेलिया जीत चुका था लेकिन भारतीय टीम को इससे लय हासिल करने में मदद मिली। इसके बाद भारत ने अगले दो टी20 इंटरनैशनल मुकाबले जीते और क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली। रविवार को भारत ने 195 रन का लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए हार्दिक पंड्या ने 22 गेंद पर 42 रन की दमदार पारी खेली। भारत की कोशिश अब मंगलवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच जीतकर मेजबान टीम का सफाया करने की होगी। भारत अगर ऐसा कर लेता है तो यह 2020 में लगातार दूसरा मौका होगा जब भारत टी20 सीरीज में विपक्षी टीम का वाइट वॉश करेगा। इससे पहले भारत ने साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। भारत की ऑस्ट्रेलिया सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा था कि मेजबान टीम तीनों प्रारूपों में भारत को हराएगा। भारत ने टी20 इंटरनैशनल सीरीज जीतकर वॉन को गलत साबित कर ही दिया है। भारतीय टीम ने वॉन के ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल के बाद वॉन पर तंज कसा है। जाफर आजकल सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर्स को ट्रोल कर रहे हैं। उनके इस मजेदार अंदाज को काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस बार जाफर के निशाने पर वॉन हैं.... जाफर ने वॉन के ट्वीट पर रिऐक्शन देते हुए 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक सीन का मीम पोस्ट किया है। T20I सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 17 दिसंबर से चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज का पहला मैच ऐडिलेड में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पिछले दौरे में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी थी। विराट कोहली की कप्तानी वाली यह टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी।

No comments:

Post a Comment