Monday, December 7, 2020

विलियम्सन को डबल सेंचुरी का फायदा, दूसरे पायदान पर पहुंचे; टॉप-10 बॉलर्स में बुमराह अकेले भारतीय December 07, 2020 at 03:01AM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ताजा ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले विलियम्सन को 74 पॉइंट्स का फायदा हुआ और वे चौथे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए। दोनों खिलाड़ियों के 886 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ टॉप पर बरकरार हैं। वहीं, टॉप-10 बॉलर्स में जसप्रीत बुमराह इकलौते भारतीय हैं।

पहले टेस्ट में करियर का बेस्ट स्कोर
विलियम्सन ने विंडीज के खिलाफ हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट में 251 रन की शानदार पारी खेली थी। विलियम्सन की पारी कर बदौलत कीवी टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 134 रन से हरा दिया था। विलियम्सन को मैन ऑफ मैच भी चुना गया था।

रैंक प्लेयर टीम पॉइंट्स
1 स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया 911
2 केन विलियम्सन भारत 886
3 विराट कोहली न्यूजीलैंड 886
4 मार्नस लाबुशाने ऑस्ट्रेलिया 827
5 बाबर आजम पाकिस्तान 797
6 डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 793
7 चेतेश्वर पुजारा भारत 766
8 बेन स्टोक्स इंग्लैंड 760
9 जो रूट इंग्लैंड 738
10 टॉम लाथम न्यूजीलैंड 733

टॉप-10 में विलियम्सन के अलावा लाथम भी
टेस्ट की रैंकिंग में विलियम्सन के अलावा टॉम लाथम दूसरे कीवी बल्लेबाज हैं। लाथम ने अपने करियर की हाईएस्ट पॉइंट्स हासिल किए। वे 733 पॉइंट्स के साथ रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं।

बॉलर्स में नील वैग्नर दूसरे स्थान पर
बॉलर्स की रैंकिंग की बात करें, तो विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले कीवी टीम के तेज गेंदबाज नील वैग्नर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड को पीछे छोड़ा। इससे पहले वे दिसंबर 2019 में दूसरे पायदान पर थे। रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पोजिशन पर बरकरार हैं।

वहीं, कीवी टीम के एक और तेज गेंदबाज टिम साउदी चौथे पायदान पर बने हुए हैं। उनके 817 पॉइंट्स हैं। वहीं, भारत के इकलौते गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 779 पॉइंट्स के साथ नौवें स्थान पर हैं।

रैंक प्लेयर टीम पॉइंट्स
1 पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया 904
2 नील वैग्नर न्यूजीलैंड 849
3 स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड 845
4 टिम साउदी न्यूजीलैंड 817
5 कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 802
6 मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 797
7 जेसन होल्डर वेस्टइंडीज 787
8 जेम्स एंडरसन इंग्लैंड 781
9 जसप्रीत बुमराह भारत 779
10 जोश हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया 769


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICC टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। (फाइल फोटो)

No comments:

Post a Comment