Monday, December 7, 2020

वीरेंदर सहवाग का विराट कोहली पर तंज- टीम बदलने की आदत, तीसरे मैच में मिल सकता है मनीष पांडे को मौका December 07, 2020 at 06:20PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग ने कप्तान विराट कोहली की टीम में लगातार बदलाव की आदत पर तंज कसा है। सहवाग ने कहा कि उन्हें लगता है कि सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में संजू सैमसन की जगह मनीष पांडे को मौका मिल सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20I सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाएगा। दूसरे टी20 इंटरनैशनल में भारत ने मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया था। वहीं मनीष पांडे कोहली में तकलीफ के कारण नहीं खेल पाए थे। पांडे को वनडे सीरीज में मौका नहीं मिला था। इसके बाद पहले टी20 इंटरनैशनल में उन्होंने सिर्फ 2 रन बनाए। यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर उन्हें तीसरे टी20 इंटरनैशनल में मौका मिलेगा अथवा नहीं। वीरेंदर सहवाग को लगता है कि भारत को बिना किसी बदलाव के उतरना चाहिए। इसके साथ ही सहवाग ने कोहली की टीम में बदलाव करते रहने की आदत का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि भारत को कोई बदलाव करने की जरूरत है। लेकिन हो सकता है कि मनीष पांडे अगर फिट हों तो उन्हें खेलने का मौका मिले, लेकिन फिर वह किसकी जगह खेलेंगे। मुझे सिर्फ एक बदलाव दिखाई देता है। संजू सैमसन को दो मैच मिले हैं और उन्होंने ज्यादा रन नहीं बनाए हैं। विराट कोहली को दो मैचों के बाद टीम में बदलाव करने की आदत है, तो हो सकता है कि इस मैच में हमें यह देखने को मिले।' इस बात पर हालांकि पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की राय जरा अलग है। कैफ संजू सैमसन को हटाने की राय के खिलाफ हैं। पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि सैमसन ने भले ही ज्यादा रन न बनाए हों लेकिन वह क्रीज पर बहुत अच्छा खेलते नजर आए थे। कैफ ने कहा, 'सैमसन को दो पारियों में मौका मिला है और पहले टी20 इंटरनैशनल में वह काफी अच्छा खेल रहे थे। मुझे लगता है कि वह रन बना सकते हैं और उनके पास एक्स-फैक्टर हैं, उनमें लंबे छक्के मारने की क्षमता है। हां, वह मौको को पूरी तरह भुना नहीं पा रहे हैं। वह नए हैं और उन्हें और मौके मिलेंगे हालांकि उन्होंने उस तरह मौकों का फायदा नहीं उठाया जैसा नटराजन ने उठाया है। संजू सैमसन ने ऐसा नहीं किया लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें और मौके मिलने चाहिए।'

No comments:

Post a Comment