Tuesday, November 3, 2020

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद @ शारजाह, मैच के LIVE अपडेट्स November 03, 2020 at 03:01AM

नई दिल्ली रेकॉर्ड चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल-13 के लीग चरण का अंतिम मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले से तय होगा कि प्लेऑफ में जगह बनाने वाली अंतिम दो टीमें कौन होंगी। मुंबई की टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले से ही प्लेऑफ में टॉप पोजिशन तय कर चुकी है, आज उसे हार भी मिलेगी तो भी वह टॉप पोजिशन बरकरार रखेगी। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। scorecard क्रीज पर डटे सूर्यकुमार और ईशान किशन मुंबई के दो विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन क्रीज पर डटे हुए हैं। दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है। टीम के 50 रन पूरे, पावरप्ले भी समाप्त मुंबई इंडियंस के 50 रन पूरे हो चुके हैं। मुंबई ने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। ये दोनों विकेट संदीप शर्मा को मिले हैं। यहां से छठवां ओवर भी समाप्त हो चुका है। पावरप्ले में मुंबई ने 48 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाए हैं। सातवें ओवर में टीम के 50 रन पूरे हो पाए हैं। दूसरा झटका मुंबई को दूसरा झटका लगा है। संदीप शर्मा के ओवर में दो सिक्स मारने के बाद डिकॉक क्लीन बोल्ड हो गए। डिकॉक इस गेंद पर भी बड़ा शॉट खेलने के फिराक में थे मगर बल्ले का अंदरुनी कट लगा और बॉल सीधे स्टंप से टकरा गई। डिकॉक ने 25 रन बनाए। रोहित शर्मा आउट कप्तान रोहित शर्मा आउट हो चुके हैं। संदीप शर्मा ने एक बार फिर पावरप्ले में अपनी स्किल से विकेट निकाला है। संदीप शर्मा पावरप्ले में विकेट चटकाने में माहिर हैं। रोहित शर्मा के खिलाफ उन्होंने नकल बॉल डाली और उनका कैच कप्तान वॉर्नर ने लिया। उन्होंने सिर्फ 4 रन बनाए। मुंबई की पारी शुरू मुंबई इंडियंस की पारी शुरू हो चुकी है। आज के मैच में रोहित शर्मा भी वापसी कर चुके हैं। उन्होंने डि कॉक के साथ पारी की शुरुआत की है। अभी तक वो अनफिट थे और आज उनको देखकर अब लग रहा है कि वो ऑस्ट्रेलिया के दौरे में भी जा सकते हैं। हैदराबाद की ओर से पहला ओवर संदीप शर्मा लेकर आए हैं। प्लेइंग-XI सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), ऋद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन। मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और धवल कुलकर्णी। साहा से बना सही संयोजनआक्रामक जॉनी बेयरस्टो को अंतिम 11 से बाहर करने का कठिन फैसला लेने के बाद टीम सही संयोजन बनाने में कामयाब दिख रही है। ऋद्धिमान साहा ने डेविड वॉर्नर के साथ ओपनर के रूप में प्रभावित किया है, जबकि जेसन होल्डर ने टीम को हरफनमौला खिलाड़ी का विकल्प दिया है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पिछले मैच के आखिरी ओवरों में तेज गेंदबाज होल्डर और संदीप शर्मा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हैदराबाद की गेंदबाजी अच्छीबाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन और अनुभवी राशिद खान की मौजूदगी से टीम की गेंदबाजी में पैनापन है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद कप्तान वॉर्नर ने कहा था, ‘2016 में भी टीम के सामने ऐसी ही चुनौती थी और हमने आखिरी के तीन मैचों में जीत दर्ज की थी।’ सनराइजर्स हैदराबाद को यह पता है कि मुंबई इंडियंस जैसी मजबूत टीम के खिलाफ गलती करने की गुंजाइश बहुत कम होगी, जो अपने पांचवें आईपीएल खिताब की तरफ बढ़ रही है।

No comments:

Post a Comment