Tuesday, November 3, 2020

IPL: रोहित शर्मा फिट, हैदराबाद के खिलाफ संभाली कप्तानी November 03, 2020 at 04:24AM

शारजाह मुंबई इंडियंस के स्टार ओपनर और कैप्टन ने फिट होकर वापसी की और मंगलवार को वह हैदराबाद के खिलाफ सीजन के अंतिम लीग मैच में उतरे। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में कप्तानी संभाली। हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी टीम के लिए 'करो या मरो' मुकाबले ( ) में टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। उनकी टीम में इस मैच में केवल एक बदलाव हुआ और अभिषेक शर्मा की जगह प्रियम गर्ग की वापसी हुई। पढ़ें, रोहित शर्मा हालांकि कुछ खास नहीं कर सके और संदीप शर्मा ने उन्हें पारी के तीसरे ही ओवर में शिकार बनाया और डेविड वॉर्नर के हाथों कैच करा दिया। रोहित ने 7 गेंदों का सामना किया और 4 रन बनाकर पविलियन लौट गए। मुंबई टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला और कायरन पोलार्ड की जगह रोहित शर्मा ने फिर कप्तानी संभाली। टीम के अहम गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को भी आराम दिया गया और उनकी जगह जेम्स पैटिंसन और धवल कुलकर्णी को प्लेइंग-XI में मौका दिया गया। जयंत यादव को भी टीम से बाहर बैठना पड़ा, जिनकी जगह रोहित प्लेइंग-XI में आए। भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट, 224 वनडे और 108 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले रोहित आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस के लिए पिछले 4 मुकाबले नहीं खेले थे। उन्हें हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए भी उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने इशारों में कहा कि यदि वह पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो टीम में वापसी हो सकती है। प्लेइंग-XI सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (c), ऋद्धिमान साहा (wk), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (c), क्विंटन डि कॉक (wk), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, नाथन कूल्टर-नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर और धवल कुलकर्णी

No comments:

Post a Comment