Tuesday, November 3, 2020

धवल कुलकर्णी को लगी गेंद, सचिन ने फिर कहा जरूरी हो हेलमेट पहनना November 03, 2020 at 07:09PM

शारजाह मंगलवार को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान उनके रन लेते हुए हेलमेट पर गेंद लग गई कुलकर्णी ने पारी की आखिरी गेंद लॉन्ग ऑन पर गेंद खेली और वह दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे तब डेविड वॉर्नर का थ्रो धवल कुलकर्णी के हेलमेट के पिछले हिस्से पर लगा। अच्छी बात यह रही कि इस थ्रो लगने के बाद कुलकर्णी खड़े होकर आराम से पविलियन गए और यहां तक कि गेंदबाजी की शुरुआत भी की महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इस बात को देखकर एक बार फिर कहा कि हर बल्लेबाज को क्रीज पर हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। सचिन ने इस घटना के फौरन बाद ट्वीट किया, 'एक और उदाहरण कि हेलमेट पहनने को जरूरी कर देना चाहिए। ईश्वर का शुक्र है कि मेरा दोस्त @dhawal_kulkarni ने हेलमेट पहन रखा था।' तेंडुलकर ने पहले भी क्रिकेट में बल्लेबाजों के हेलमेट पहनने का नियम बनाने की वकालत की थी। तेंडुलकर ने सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान विजय शंकर के चोट लगने के बाद इसका ट्वीट किया था। सनराइजर्स के ऑलराउंडर विजय शंकर को 24 अक्टूबर को 43वें मैच के दौरान तेजी से रन लेते हुए उनके सिर पर गेंद लग गई थी। अगर उन्होंने हेलमेट नहीं पहना होता तो उन्हें गंभीर चोट लग सकती थी। तेंडुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि प्रफेशनल लेवल पर सभी बल्लेबाजों को हेलमेट पहनना ही चाहिए। उन्होंने इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल से अपील की थी कि इस बारे में प्राथमिकता से नियम बनाए।

No comments:

Post a Comment