Tuesday, November 3, 2020

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल होंगे रोहित शर्मा, गांगुली ने दिया जवाब November 02, 2020 at 11:56PM

नई दिल्ली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया दौरे () के लिए भारतीय टीम में न चुनने के बीसीसीआई (BCCI) के फैसले पर कई सवाल उठ रहे हैं। रोहित को टी20, वनडे और टेस्ट किसी भी टीम में नहीं चुना गया। इस महीने शुरू होने वाले दौरे पर रोहित को चोट और फिटनेस (Rohit Sharma Fitness) का हवाला देकर नहीं शामिल किया गया। मुद्दे तब और उलझ किया जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के प्रैक्टिस करते कई वीडियो और फोटो शेयर कीं। रोहित नेट्स में भी प्रैक्टिस करते नजर आए। इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा बनने पर अपनी राय जाहिर की। गांगुली ने कहा कि अगर रोहित अपनी फिटनेस साबित कर देते हैं तो सिलेक्टर्स उनके नाम पर जरूर विचार करेंगे। गांगुली ने अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया, 'जहां तक रोहित की बात है तो हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए फिट चाहते हैं। वह जब भी फिट होते हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि सिलेक्टर्स उनकी पोजीशन के बारे में जरूर विचार करेंगे।' रोहित ने किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ हुए डबल सुपर ओवर (Double Super Over) मैच के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला है। उनके मांसपेशियों में चोट है। कायरन पोलार्ड टीम की कमान संभाल रहे हैं। हालांकि मौजूदा चैंपियन को उम्मीद है कि रोहित प्लेऑफ तक फिट हो जाएंगे। गांगुली से जब पूछा गया कि क्या रोहित को लीग से बाहर हो जाना चाहिए ताकि चोट और ज्यादा न बढ़े तो गांगुली ने कहा, 'हमने उन्हें खेलते हुए नहीं देखा।' रोहित के अलावा सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की फिटनेस को लेकर भी सवाल हैं और इसी वजह से उन्हें भी टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। गांगुली ने इस पर कहा, 'हम इशांत और रोहित दोनों की फिटनेस पर नजर रखे हुए हैं। इशांत पूरी तरह बाहर नहीं हैं। वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा होंगे।' रोहित फिलहाल यूएई में मुंबई इंडियंस की टीम के साथ हैं वहीं इशांत भारत में रीहैब कर रहे हैं। गांगुली ने कहा कि बायो-बबल और क्वॉरनटीन नियमों के बावजूद दोनों खिलाड़ियों को बाद में ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने का विकल्प खुला है। गांगुली ने कहा, 'उन्हें बाद में भेजा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट्स उपलब्ध हैं।' भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम T20I टीम: विराट कोहली (Captain), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज टेस्ट टीम: विराट कोहली (Captain), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
तारीख मैच मैदान
27 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
29 नवंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा वनडे इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
2 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा वनडे इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा
4 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनैशनल मानकुआ ओवल, कैनबरा
6 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
8 दिसंबर, 2020 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टी20 इंटरनैशनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
6-8 दिसंबर प्रैक्टिस मैच ड्रमोनी ओवल, सिडनी
11-13 दिसंबर प्रैक्टिस मैच (दिन/रात्र) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
17-21 दिसंबर (डे-नाइट टेस्ट) ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच एडिलेड ओवल
26-30 दिसंबर ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरा टेस्ट मैच, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
7 जनवरी-11 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, तीसरा टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड
15 जनवरी-19 जनवरी ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चौथा टेस्ट मैच गाबा, ब्रिसबेन

No comments:

Post a Comment