Tuesday, November 3, 2020

वीडियो- ड्रग्स लेते थे इमरान खान, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सरफराज नवाज ने किया दावा November 02, 2020 at 08:09PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने अपने पूर्व साथी और देश के मौजूदा प्रधानमंत्री पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के लिए खेलने के दौरान का सेवन किया करते थे। गौरतलब है कि इमरान की गिनती दुनिया के सर्वकालिक महान ऑलराउंडर्स में होती है। अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा इमरान को एक शानदार कप्तान भी कहा जाता है। उनकी कप्तानी में ही पाकिस्तान ने 1992 का क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। इमरान ने अपने करियर में 362 टेस्ट और 182 वनडे इंटरनैशनल विकेट लिए। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज सरफराज नवाज ने दावा किया कि उन्होंने 1987 में इमरान खान को ड्रग्स का सेवन करते हुए खुद देखा है। नवाज ने कहा कि उन्होंने इमरान को चरस पीते हुए देखा है। उन्होंने इल्जाम लगाया कि इमरान कोकीन का भी सेवन करते हैं। सरफराज और इमरान 1970 और 80 के दशक में पाकिस्तान के शानदार तेज गेंदबाज थे। पाकिस्तानी वीडियो जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है उसमें सरफराज ने यह भी दावा किया कि वह इस बात के अकेले गवाह नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनका दावा गलत है तो इमरान उन्हें अदालत में ले जा सकते हैं। सरफराज ने कहा कि 1987 में पाकिस्तान और इंग्लैंड की सीरीज के दौरान जब इमरान का प्रदर्शन अपने चरम पर नहीं था तब इमरान इस्लामाबाद में उनके घर पर आए थे और खाने के बाद ड्रग्स का सेवन ली थी। इमरान इनकार नहीं कर पाएंगे सरफराज ने कहा, 'वह कुछ सूंघते भी हैं, वह भांग का भी सेवन करते हैं। वह ऐसा लंदन और यहां तक कि मेरे घर में ऐसा करते रहे हैं। 1987 में जब पाकिस्तान और इंग्लैंड का मुकाबला हो रहा था, तो उन्होंने अच्छी गेंदबाजी नहीं की। वह मेरे घर आए और साथ में मोहसिन खान, अब्दुल कादिर और सलीम मलिक भी थे। खाने के बाद उसने चरस पी थी।'

No comments:

Post a Comment