Tuesday, November 3, 2020

मैंने पहले भी कहा था, RCB में नहीं नजर आता IPL 2020 जीतने का दम: माइकल वॉन November 02, 2020 at 10:17PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अबू धाबी में हुए इस मैच को हारने के बाद भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ कर गई। दिल्ली की टीम अगर 153 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर तक हासिल कर लेती तो बैंगलोर का रनरेट कोलकाता नाइट राइडर्स से कम हो जाता है। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम का एलिमिनेटर में मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद या कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। अगर सनराइजर्स की टीम मंगलवार को मुंबई इंडियंस को हरा देता है तो कोलकाता की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का हालांकि मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास लगातार तीन मैच जीतकर आईपीएल ट्रोफी पर कब्जा करने का दम नहीं है। वॉन ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा, 'क्या RCB की टीम इस साला आईपीएल जीत सकती है? मैंने शुरू में ही कहा था, मुझे नहीं लगता कि कुल मिलाकर उस टीम में खिताब जीतने का दम है।' वॉन ने कहा, 'देखिए, कुछ भी हो सकता है, खास तौर पर साल 2020 में जब दुनिया पूरी तरह से पलट चुकी है, तो कोई नहीं जानता कि क्या होगा। विराट कोहली बाएं हाथ से बल्लेबाजी करके अपनी टीम को मुश्किल मुकाबले में जीत दिला सकते हैं लेकिन यह एक बहुत मुश्किल काम है।' इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि बैंगलोर की टीम, जो लगातार चार मैच हार चुकी है में, इतने दमदार खिलाड़ी नहीं हैं जो प्लेऑफ के दबावभरे मुकाबलों में प्रदर्शन कर सकें। वॉन ने कहा, 'मैं टीमों और खिलाड़ियों को गंभीरता से देखता हूं तो पाता हूं क्या बैंगलोर की टीम में वे खिलाड़ी हैं जो दबाव में खेलने के लिए तैयार होंगे... मुझे लगता है कि बैंगलोर के पक्ष में एक ही बात जाती है कि उनके पास आक्रामक क्रिकेट खेलने के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है।' देवदत्त पडिक्कल ने एक और हाफ सेंचुरी लगाई लेकिन एक टीम के रूप में बैंगलोर कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। कोहली और डि विलियर्स भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। विराट कोहली की बललेबाजी पर कॉमेंट करते हुए वॉन ने कहा कि बैंगलोर के लिए और मैच जीतने चाहिए। वॉन ने कहा, '2020 में विराट कोहली सामान्य बन गए हैं। उन्हें पता चला है कि कई अन्य खिलाड़ियों को इस दौर से गुजरना पड़ा है। ऐसा नहीं है कि कोहली को बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 122 का है लेकिन वह इससे बेहतर खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका स्ट्राइक रेट 140 से ऊपर होना चाहिए।' वॉन ने कहा, 'उन्होंने बैंगलोर के लिए और मुकाबले जीतने चाहिए लेकिन जैसा मैंने कहा कि वह भी इनसान हैं। हर किसी के जीवन में ऐसा वक्त आता है जब चीजें आसानी से नहीं होतीं, वह जैसा पिछले कुछ साल से करते चले आए हैं, वैसा अब नहीं हो रहा है। संभव है कि चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं तो इसका असर उनके आत्मविश्वास पड़ा हो। उनकी मानसिकता पहले जैसी नजर नहीं आ रही है।' कोहली ने आईपीएल के इस सीजन में 46 के औसत से 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 122.1 का है जो आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में सबसे कम है।

No comments:

Post a Comment