Thursday, November 19, 2020

ENG vs SA: साउथ अफ्रीका का एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, तीन आइसोलेट November 18, 2020 at 11:00PM

केपटाउनइंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका पुरुष क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ियों को आइसोलेशन पर रखा गया है क्योंकि उनमें से एक कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। साउथ अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है। सीएसए ने हालांकि तीनों खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। सीएसए ने कहा कि 27 नवंबर से शुरू होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से पूर्व खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर) में जगह देने से पहले लगभ 50 कोविड-19 टेस्ट किए गए। पढ़ें, सीएसए ने बयान में कहा, ‘एक खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट का नतीजा पॉजिटिव आया है और मेडिकल टीम के जोखिम आकलन करने के बाद पाया गया कि दो खिलाड़ी उसके करीबी संपर्क में थे।’ इसमें कहा गया, ‘कोविड-19 नियमों के तहत तीनों खिलाड़ियों को तुरंत केपटाउन में आइसोलेशन में भेज दिया गया। तीनों खिलाड़ियों में लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और सीएसए की मेडिकल टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी करेगी।’ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वैकल्पिक खिलाड़ियों की घोषणा नहीं की गई है लेकिन बोर्ड ने कहा है कि सप्ताहांत होने वाले अंतर टीम अभ्यास मैच से पहले दो नए खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा, ‘इस समय दौरे के लिए इन खिलाड़ियों के विकल्प को नहीं चुना गया है लेकिन 21 नवंबर को होने वाले अंतर टीम अभ्यास मैच के लिए दो खिलाड़ी टीम से जुड़ेंगे।’ इंग्लैंड की टीम साउथ अफ्रीका पहुंचकर तैयारी शुरू कर चुकी है। टीम शनिवार को यहां अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 27 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी, फिर 4 दिसंबर से 9 दिसंबर तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

No comments:

Post a Comment