Thursday, November 19, 2020

20 नवंबर: सचिन ने बनाया था ऐसा रेकॉर्ड, आज तक कोई नहीं तोड़ पाया November 19, 2020 at 07:10PM

नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार और उनके फैंस के लिए 20 नवंबर का दिन बेहद खास है। इसी दिन 11 साल पहले सचिन ने एक बड़ा रेकॉर्ड अपने नाम किया था जिसे आज तक भी कोई तोड़ नहीं पाया है। सचिन ने 20 नवंबर 2009 को अहमदाबाद में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक उपलब्धि हासिल की और वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 30 हजार रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए। सचिन ने यह उपलब्धि सीरीज के पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन हासिल की। पढ़ें, अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी के दौरान सचिन ने चनाका वेलेगेदेरा की गेंद को डीप स्क्वायर लेग में खेलते हुए सिंगल लिया और अपना 35वां रन बनाते ही इस रेकॉर्ड को छू लिया। तब 'मास्टर ब्लास्टर' से मशहूर इस बल्लेबाज ने 436 वनडे में 44.5 की औसत के साथ 17178 रन बनाए थे जबकि टेस्ट मैचों में उनके रनों की संख्या 12812 तक पहुंच गई। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकमात्र टी 20 मैच में 10 रन की पारी खेलते हुए क्रिकेट के इन तीनों फॉर्मेट में उनके कुल (17178, 12812, और 10) रन संख्या 30 हजार हो गई थी। सचिन के रेकॉर्ड की बराबरी करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रनों की सूची में मास्टर ब्लास्टर के बाद कुमार संगकारा का नंबर आता है, जिनके नाम कुल 28016 रन हैं। फिर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिग तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 27483 रन बनाए हैं। 47 साल के सचिन ने अपने क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैचों में 15921, 463 वनडे में 18426 और एकमात्र टी20 इंटरनैशनल मैच में 10 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 46, वनडे में 154 विकेट भी झटके।

No comments:

Post a Comment