Thursday, November 19, 2020

2022 की जगह 2023 में होगा , कॉमनवेल्थ गेम्स के चलते ICC ने शेड्यूल आगे बढ़ाया November 19, 2020 at 04:40PM

इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल (ICC) ने 2022 में होने वाली वुमन टी-20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया है। अब 2023 फरवरी में होगा। यह टूर्नामेंट साउथ अफ्रीका में नवंबर में होना था।ICC ने गुरुवार को कार्यकारिणी की बैठक में इसे 3 महीने आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। अब वर्ल्ड कप 2023 में 9 से 26 फरवरी तक साउथ अफ्रीका में ही होगा। ICC ने 2022 जुलाई में कॉमन वेल्थ गेम्स होने के कारण टी-20 वर्ल्ड कप को आगे बढ़ाने का फैसला किया है।

2022 कॉमन वेल्थ गेम्स में वुमन टी-20 को भी शामिल किया गया है। ऐसे में महिला खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। इसी को ध्यान में रखते हुए 2023 में वर्ल्ड कप कराने का निर्णय लिया गया है। वहीं 2023 में महिलाओं का कोई भी बड़ा इवेंट नहीं है।

वुमन वनडे को भी ICC पहले ही एक साल के लिए टाल दिया था

इससे पहले ICC ने 2021 जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड में होने वाले वुमन वनडे वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया था। इसे 2022 में न्यूजीलैंड में ही आयोजित की जाएगी। वहीं ICC ने पहले ही इस साल ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित पुरुषों की टी-20 वर्ल्ड कप को कोरोना के कारण 2022 तक स्थगित कर दिया था। जबकि 2021 में पहले से प्रस्तावित पुरुषों की टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा। वहीं 2023 में वनडे वर्ल्ड कप भी भारत में ही होगा।

वुमन कॉमन वेल्थ गेम्स में 8 टीमें लेंगी भाग

2022 में होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए मेजबान इंग्लैंड को डायरेक्ट एंट्री दी गई है। वहीं, 8 टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में रैंकिंग की टॉप-6 टीमों इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश दिया जाएगा। वहीं बची हुई जगह के लिए क्वालिफायर गेम्स कराए जाएंगे। फिलहाल टीम इंडिया वर्ल्ड टी-20 रैंकिंग में तीसरे पायदान पर है। पिछले साल ही महिला टी-20 क्रिकेट को राष्ट्रमंडल खेलों में शामिल करने का फैसला किया गया था। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और कॉमन वेल्थ गेम्स फेडरेशन (CGF) ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ICC ने पहले ही 2021 में होने वाली वुमन वनडे वर्ल्ड कप को स्थगित कर 2022 में कर दिया था।

No comments:

Post a Comment