Thursday, November 19, 2020

विराट खेल रहे बस 1 ही टेस्ट, 2-1 से जीतेंगे... अभी से खुश हैं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज November 19, 2020 at 05:15PM

नितिन नाइक, नई दिल्ली दिग्गज बल्लेबाज को उनके रवैये के लिए 'कैप्टन ग्रम्पी’ नाम दिया गया जो अपने टीम साथियों को काफी कुछ कहते थे लेकिन जब आप उनसे मिलेंगे तो ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान आपको बड़ी मुस्कान के साथ मुलाकात करेगा। इसकी गर्मजोशी को बातचीत के दौरान भी महसूस किया जा सकता है। 65 वर्षीय बॉर्डर अपने घरेलू मैदान पर फिर से क्रिकेट देखने के लिए उत्साहित हैं। भारतीय टीम के खिलाफ होने वाली सीरीज को लेकर उन्होंने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। पढ़ें, बॉर्डर-गावसकर सीरीज पर उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत के ज्यादा मौके हैं, खासतौर से जब वह अपने घरेलू मैदान पर खेल रही हो।' एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 150 रन बनाने वाले इस एकमात्र बल्लेबाज ने (बनाम पाक, लाहौर, 1980) ने कहा, 'एक चीज जो ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है, वह है विराट कोहली केवल पहला टेस्ट खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि भारत के लिए यह एक बड़ा झटका है। वह इस समय एक बल्लेबाज और एक कप्तान के रूप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मुझे लगता है कि सीरीज का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 2-1 होना चाहिए।' जाहिर है कि दमदार बोलिंग अटैक, नाथन लियोन के तौर पर एक बेहतरीन स्पिनर, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के रूप में बल्लेबाजी को मजबूती मिलने से बॉर्डर आश्वस्त हैं कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में जीत सकती है। बॉर्डर का भारतीय कप्तान विराट की बल्लेबाजी का मुरीद होना किसी से छिपा नहीं है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोग उससे नफरत करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा, 'वह एक विपक्षी टीम के खिलाड़ी हैं और आक्रामक तरीके से खेलते हैं। उनके पास काफी समय नजर आता है जो कोई भी उस जुनून के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलता है जैसे कोहली हैं। यह कोहली जैसे खिलाड़ियों और भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों पर निर्भर है कि वे टेस्ट क्रिकेट को फ्रैंचाइजी क्रिकेट के बढ़ते खतरे से बचाए रखें।' जब आप 'कोविड-19' और 'बायो-बबल' जैसे शब्द बोलते हैं तो बॉर्डर का मूड अचानक बदल जाता है। उन्होंने कहा कि क्वींसलैंड में, जहां वह रहते हैं, चीजें बहुत खराब नहीं हैं। उन्हें उन खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर डर है जो संयुक्त अरब अमीरात में एक बायो-सिक्योर बबल से फिर ऑस्ट्रेलिया में दूसरे बबल में चले गए हैं। उन्होंने कहा, 'मैं एक बायो-बबल में होने की कल्पना नहीं कर सकता। मुझे नहीं पता कि खिलाड़ी एक बायो-सिक्योर बबल से दूसरे में जाने का कैसे सामना कर पाएंगे। शारीरिक थकान से ज्यादा मानसिक तौर पर थकान से जूझेंगे।' पढ़ें, बॉर्डर ने कहा, 'होटल, बस, ग्राउंड और फिर वही। महीनों के लिए यह दिनचर्या कड़ी मेहनत होगी। यह सीरीज में एक निर्णायक भूमिका निभा सकती है और भारतीय लोग ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तुलना में अधिक अलग-थलग महसूस कर सकते हैं।' बॉर्डर ने साथ ही कहा कि खिलाड़ियों को खुद का मनोरंजन करने के तरीके खोजने चाहिए उन्होंने साथ ही कहा कि टिम पेन के बाद स्टीव स्मिथ को कप्तानी देने से 'मीडिया सर्कस' बन जाएगा। उन्होंने कहा, 'पेन के बाद हमारे पास कोई स्पष्ट विकल्प नहीं है। मुझे नहीं लगता कि चयनकर्ता स्मिथ के पास वापस जाना चाहते हैं। फिर यह एक मीडिया सर्कस बन जाएगा, जिसकी हमें जरूरत नहीं है। स्मिथ को सिर्फ ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की अनुमति देते हैं।' बॉर्डर ने टीम के मौजूदा कोच जस्टिन लैंगर को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'हर कीमत पर जीत बहुत लोकप्रिय साबित नहीं हुई। जस्टिन ने टीम के खिलाड़ियों को जीत दिलाई है, लेकिन एक क्लास के साथ।'

No comments:

Post a Comment