Monday, August 17, 2020

चेतन चौहान को भारतीय क्रिकेट से गहरा लगाव था: सौरभ गांगुली August 16, 2020 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली () ने पूर्व सलामी बल्लेबाज के निधन ( Demise) पर शोक जताया है। गांगुली ने कहा कि क्रिकेटर न सिर्फ एक मजबूत ओपनिंग बल्लेबाज थे लेकिन साथ ही उनमें गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर भी था और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनके मन में बहुत लगाव था। चौहान को कोविड-19 पॉजीटिव (Covid-19 Positive) पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां रविवार को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। गांगुली ने बीसीसीआई द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'चेतन चौहान के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। जब वह भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे तो मैंने उनके साथ बहुत वक्त बिताया है। न सिर्फ वह एक मजबूत सलामी बल्लेबाज थे बल्कि उनका सेंस ऑफ ह्यूमर भी लाजवाब था और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनका लगाव भी शानदार था।' गांगुली ने कहा, 'इस साल को भूल जाना ही बेहतर है क्योंकि इसने कई लोगों को हमसे छीना है। वह हमेशा हमारे साथ रहेंगे। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख से उबरने की शक्ति दे।' दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच और सात ODI खेले। वह सुनील गावसकर के ओपनिंग पार्टनर रहे और दोनों ने सलाम जोड़ी के रूप में 10 शतकीय साझेदारियां कीं। 1979 में ओवल में दोनों ने दमदार प्रदर्शन किया था जब दूसरी पारी में 213 रन जोड़े थे। इस जोड़ी ने कुल मिलाकर 59 पारियों में 3010 रन जोड़े। वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर की जोड़ी ने बाद में इस रेकॉर्ड को तोड़ा।

No comments:

Post a Comment