Monday, July 6, 2020

शाहिद ने कहा- भारतीय खिलाड़ी हार के बाद माफी मांगते थे; आकाश चौपड़ा बोले- सांप के काटे का इलाज है, लेकिन गलतफहमी का नहीं July 06, 2020 at 06:18PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चौपड़ा ने पाकिस्तानी पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को टीम इंडिया पर कमेंट करने लिए जवाब दिया। हाल ही में अफरीदी ने कहा था कि भारतीय टीम हारने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से माफी मांगती थी। इस पर आकाश ने कहा कि इस दुनिया में सांप के काटने की दवा है, लेकिन गलतफहमी की नहीं।

आकाश ने डेटा के साथ यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘पाकिस्तान टीम एक समय अच्छी हुआ करती थी। वह आज भी ठीक-ठाक है। लेकिन वह एक समय था, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह और अन्य सीरीज में खेलती थी। तब पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहता था, लेकिन उस समय टीम में शाहिद अफरीदी नहीं थे। फिर वे कैसे इस बारे में बात कर सकते हैं।’’

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2 वनडे कम जीते
उन्होंने कहा, ‘‘इमरान खान, वसीम अकरम और वकार यूनिस के समय पाकिस्तान मजबूत हुआ करती थी। तब भारत को करीबी मुकाबलों में हार मिलती थी। लेकिन अफरीदी के डेब्यू करने से संन्यास तक का समय पूरा अलग था। यदि आंकड़े देखें तो भारत ने पाकिस्तान 15 टेस्ट खेल और 5-5 जीते हैं। वहीं, 82 वनडे में भी पाकिस्तान ने 41 और भारत ने सिर्फ 2 कम 39 जीते हैं। सिर्फ दो हार के लिए भी भला कोई माफी मांगता है क्या।’’

गलतफहमी का कोई इलाज नहीं: आकाश
आकाश ने कहा, ‘‘यदि आप टी-20 की बात करें, जिसमें पाकिस्तान मजबूत है, तो इसमें भारत का पलड़ा पूरी तरीके से भारी रहा है। टीम इंडिया ने 7 मैच जीते और सिर्फ एक हारा है। मुझे लगता है अफरीदी कहना कुछ और चाहते थे, लेकिन बोल कुछ और गए। महान लोगों ने कहा है कि सांप के काटने की दवा है, लेकिन गलतफहमी का कोई इलाज नहीं है।’’

क्रिकेट जगत में अफरीदी का कोई सम्मान नहीं
आकाश ने कहा, ‘‘बगैर सोचे-समझे अफरीदी पहले भी भारत के खिलाफ विवादास्पद बयान देते आए हैं। हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी गलत बयान दिया था। असभ्य भाषा के कारण क्रिकेट जगत में उनका कोई सम्मान नहीं है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आकाश चौपड़ा ने कहा- जब भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी था, तब शाहिद अफरीदी टीम में नहीं खेलते थे। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment