Sunday, June 21, 2020

3T: तीन टीमों वाले क्रिकेट मैच को नहीं मिली मंजूरी, टला June 20, 2020 at 08:45PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका में क्रिकेट का एक नया फॉर्मेट 3T क्रिकेट (3T Cricket) शुरू होने जा रहा था। लेकिन उसकी यह योजना फिलहाल अमल में आती नहीं दिख रही है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते इस अनूठे क्रिकेट मैच को सरकार से जरूरी मंजरी नहीं मिल पाने के कारण आगे के लिए टालना पड़ा। इस मैच में एक साथ तीन टीमों को खिलाने की योजना थी, जो 36 ओवरों तक खेला जाता। इस मैच में खेलने वाली 3 टीमों को 18 ओवर फील्डिंग और 6-6 ओवर की दो पारियों में बैटिंग करनी थी। एक टीम में 8 खिलाड़ियों को जगह मिलनी थी। तय शेड्यूल के मुताबिक यह मैच शनिवार 27 जून को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेला जाना था। लेकिन आयोजकों को कोविड- 19 (Covid- 19) महामारी से सुरक्षा के मद्देनजर सरकार से जरूरी अनुमति नहीं मिल पाई। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने इस मसले पर एक मीटिंग आयोजित कर इसे आगे के लिए टाल दिया। अपने टि्वटर हैंडल पर बोर्ड ने जानकारी दी, 'मीटिंग के बाद, यह साफ हो गया है कि अभी इस मैच के लिए और काम करना होगा, जिसमें सरकार से मंजूरी भी शामिल है। जल्दी ही इस मैच के लिए नई तारीख का ऐलान करेंगे।' कोविड-19 वायरस के खिलाफ फंड इकट्ठा करने के मकसद से इस मैच का आयोजन तय किया गया था, जिसमें एबी डिविलियर्स, फाफ डुप्लेसिस, कगिसो रबाडा समेत साउथ अफ्रीका के कई नामी क्रिकेटर खेलते दिखते।

No comments:

Post a Comment