Sunday, June 21, 2020

राजिंदर गोयल- भारत ने एक दिग्गज खो दिया: गांगुली June 21, 2020 at 07:34PM

नई दिल्ली घरेलू क्रिकेट के पूर्व चैंपियन गेंदबाज राजिंदर गोयल () के निधन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गहरा दुख व्यक्त किया है। इस मौके पर बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान (Saurav Ganguly) ने कहा कि भारत घरेलू क्रिकेट का एक दिग्गज खो दिया। सौरभ गांगुली ने अपने शोक संदेश में कहा, 'राजिंदर गोयल के असाधारण रेकॉर्ड्स उनकी कला और उस पर उनके नियंत्रण की कहानी बताते हैं। अपने करियर में वह 25 साल से अधिक खेले और निरंतर शानदार परफॉर्मेंस करते रहे।' घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार रेकॉर्ड्स पर बात करते हुए गांगुली ने कहा, '750 विकेट लेने के लिए सालों-साल कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और मैं उनके इस शानदार प्रयास के लिए उन्हें सलाम करता हूं। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।' इस दिग्गज लेफ्टआर्म स्पिनर ने घरेलू क्रिकेटर ने अपने करियर में शानदार खेल दिखाते हुए 27 सालों तक क्रिकेट खेला। उन्होंने 18.58 के औसत से 750 फर्स्ट क्लास विकेट अपने नाम किए। 44 साल तक की उम्र तक वह क्रिकेट खेलते रहे। अपने करियर में उन्होंने 59 बार एक पारी में 5 विकेट और 18 बार 10 विकेट लेने का कारनाम किया। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आज भी सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

No comments:

Post a Comment