Sunday, June 21, 2020

सचिन को गलत आउट देने का मलाल है: बकनर June 20, 2020 at 10:46PM

नई दिल्ली आईसीसी के पूर्व अंपायर () ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर () को दो बार गलत आउट देने के किस्सों को याद किया है। बकनर ने 2003 में गाबा में खेले गए मैच को याद किया, जिसमें उन्होंने सचिन को LBW आउट दे दिया था। बकनर ने अब कहा है कि जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) की गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी। बकनर ने वो भी मैच याद किया, जिसमें उन्होंने 2005 में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzaq) की गेंद पर सचिन को कैच आउट दे दिया था। बकनर ने बारबाडोस के मेसन एंड गेस्ट नाम के रेडियो कार्यक्रम में कहा, 'सचिन को दो बार आउट दिया था वो दो गलतियां थीं। मुझे नहीं लगता कि कोई अंपायर गलती करना चाहता है। यह उसके साथ रहती हैं और उसका भविष्य बर्बाद हो जाता है।' उन्होंने कहा, 'गलती इंसान ही करता है। एक बार ऑस्ट्रेलिया में, मैंने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया था और गेंद स्टम्प के ऊपर से जा रही थी। एक और बार, भारत में मैंने उन्हें कैच आउट दे दिया था। बल्ले से गुजरने के बाद गेंद ने अपनी दिशा बदली थी लेकिन बल्ला नहीं लगा था और गेंद विकेटकीपर के पास गई। यह मैच ईडन गार्डन्स में था। ईडन में जब आप हो और भारत बल्लेबाजी कर रहा है तो आप सुन नहीं सकते।' उन्होंने कहा, 'क्योंकि 100,000 दर्शक शोर मचा रहे होते हैं। यह वो गलतियां थीं, जिनको लेकर मैं नाखुश हूं। इंसान गलती करता है और गलती मानना जिंदगी का हिस्सा है।'

No comments:

Post a Comment