Sunday, June 21, 2020

वॉर्नर ने कहा- यदि टी-20 वर्ल्ड कप टलने पर उसकी जगह आईपीएल होता है, तो सभी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर खेलने के लिए तैयार June 20, 2020 at 08:43PM

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा कि यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप कोरोना के कारण टलता है। साथ ही उसकी जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होता है, तो मुझे पूरा विश्वास है कि ऑस्ट्रेलिया के सभी खिलाड़ी लीग में खेलेंगे। हालांकि, वॉर्नर ने कहा कि इसके लिए ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से मंजूरी मिलना भी जरूरी होगा। वे आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे।

इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। कोरोना के कारण इसे टाला जाए या नहीं इस पर अगले महीने आईसीसी की बैठक में फैसला किया जा सकता है। वहीं, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल वायरस के कारण पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका।

आईपीएल के आखिरी दिन तक खेलेंगे
वॉर्नर ने एक इंग्लिश चैनल से कहा, ‘‘यदि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है और उसकी जगह आईपीएल कराया गया, तो मुझे पूरा विश्वास है और मैं इस बात को लेकर पॉजिटिव हूं कि जिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चुना गया है, वे इंडियन लीग में जरूर खेलेंगे। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बोर्ड की मंजूरी भी जरूरी होगी। ऐसा होता है, तो हम आईपीएल के आखिरी दिन तक खेलेंगे। हम भी लीग में खेलना पसंद करते हैं।’’

आईसीसी के फैसले का इंतजार
वॉर्नर ने कहा, ‘‘टी-20 वर्ल्ड कप के टलने को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। लेकिन, वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया आने वाली हर एक टीम के लिए यह मुश्किल चुनौती होने वाली है। इसे देखते हुए 14 दिन का क्वारैंटाइन का समय तय किया गया है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया सरकार महामारी को कंट्रोल करने और प्रतिबंध हटाने की पूरी कोशिश कर रही है। हमें अब अगले महीने आने वाले आईसीसी के फैसले का इंतजार है।’’वॉर्नर ने 84 टेस्ट में 7244 और 123 वनडे में 5267 रन बनाए हैं। उनके नाम 79 टी-20 में 2207 और आईपीएल के 126 मैच में 4706 रन हैं।

आईपीएल के होने पर सस्पेंस बरकरार
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा था कि इस साल वर्ल्ड कप होना मुश्किल है, क्योंकि टूर्नामेंट के लिए कोरोना के बीच 16 टीमों को एक जगह लाना चुनौती होगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सभी खेलों के लिए स्टेडियम में 25% दर्शकों के आने की मंजूरी दे दी। इससे टी-20 वर्ल्ड कप के होने की उम्मीद बढ़ गई है। वहीं, बीसीसीआई वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल कराने पर विचार कर रहा था। लेकिन वर्ल्ड कप होने की अटकलों से आईपीएल के होने परसस्पेंस बरकरार है।

भारत के खिलाफ सीरीज खेलना चाहते हैं वॉर्नर
दिसंबर-जनवरी में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। इस पर वॉर्नर ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ यह सब बगैर दर्शकों के होने जा रहा है, जो एक बहुत ही अलग अनुभव होगा। मैं चाहता हूं कि सीरीज के लिए मुझे भी चुना जाए और मैं खेल पाऊं। पिछली बार हमने खराब प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन तब हम एक अच्छी टीम से हारे थे। उनकी गेंदबाजी भी शानदार थी। इस बार भारतीय टीम को बल्लेबाज भी अच्छे मिल गए हैं। अब हमारे गेंदबाज उनका शिकार करने के लिए तैयार हैं। मैं जानता हूं कि भारतीय दर्शक भी यह सब देखने के लिए उत्सुक होंगे।’’

पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 हराया था
2018 के आखिर में भी दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट की सीरीज खेली गई थी। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हराया था। टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 में से 8 सीरीज हारीं और 3 ड्रॉ खेली हैं। तब वॉर्नर पर बॉल टेंपरिंग के कारण एक साल का प्रतिबंध लगा हुआ था। इस कारण वे सीरीज में नहीं खेल पाए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डेविड वॉर्नर आईपीएल की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आएंगे। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट के 126 मैच में 4706 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

No comments:

Post a Comment