Tuesday, May 26, 2020

आज ही के दिन: जब सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने की थी रेकॉर्ड साझेदारी May 25, 2020 at 11:35PM

नई दिल्ली सौरभ गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 26 मई 1999 को ऐसी यादगार साझेदारी की जिसे आज भी याद किया जाता है। दोनों ने 50 ओवर वर्ल्ड कप में 318 रन जोड़े थे। द्रविड़ और गांगुली ने ग्रुप स्टेज मैच में श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के टॉन्टन में पार्टनरशिप की थी। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और कप्तान अर्जुन राणातुगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में सदगोपन रमेश 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद गांगुली का साथ देने आए राहुल द्रविड़। इन दोनों ने क्रीज पर पांव जमा लिए और दूसरे विकेट के लिए 318 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप में गांगुली ने 183 और राहुल द्रविड़ ने 145 रन की पारी खेली। गांगुली ने 17 चौके और सात छक्के लगाए वहीं द्रविड़ के बल्ले से 17 चौके और एक छक्का निकला। इन दोनों की दमदार पारियों की मदद से भारत ने 6 विकेट पर 373 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत के इस बड़े स्कोर के सामने श्रीलंका बुरी तरह लड़खड़ा गया। पूरी टीम 43वें ओवर में 216 रन बनाकर आउट हो गई। भारतीय टीम ने मुकाबले में 157 रन से जीत हासिल की। रॉबिन सिंह ने भारत की ओर से पांच विकेट लिए। द्रविड़ और गांगुली के बीच की यह साझेदारी वनडे में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है। 1999 के वर्ल्ड कप में भारत का सफर सुपर सिक्स में समाप्त हो गया था और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी।

No comments:

Post a Comment