Tuesday, May 26, 2020

नहीं बढ़ेगा आईसीसी अध्यक्ष शशांक मनोहर, कल होगी आईसीसी की बैठक May 26, 2020 at 07:16PM

के.श्रीनिवास राव, मुंबई इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल के सदस्य देशों ने दो तिहाई बहुमत से यह प्रस्ताव पास कर दिया कि आईसीसी के चेयरमैन के पद पर का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा बैठक में इस बात पर आम सहमति थी कि जल्दी से जल्दी भविष्य का रास्ता तैयार किया जाए। मामले से जुड़े एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'इलेक्शन का रास्ता साफ है। गुरुवार को होने वाली बोर्ड की 28वीं बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। इसके कागजात बुधवार को तैयार कर लिए जाएंगे।' भारतीय क्रिकेट के प्रशासक सारा दिन फोन पर बात करते रहे। वह अन्य बोर्ड निदेशकों से प्रक्रिया के बारे में बात करते रहे। बीसीसीआई, समेत कई बोर्ड इस बात पर सहमत थे कि मनोहर का कार्यकाल नहीं बढ़ना चाहिए। बीसीसीआई, असल में चाहता है कि आईसीसी की अगुआई किसी युवा प्रशासक के हाथ में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण भूमिका है और किसी युवा प्रशासक को ही यह जिम्मेदारी मिली चाहिए। सूत्र ने कहा, 'यह क्रिकेट के लिए बहुत मुश्किल समय है। जैसा कि आप जानते हैं कि पूरे खेल पर कोविड-19 का असर पडा है। और क्रिकेट आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। ऐसे में संस्था को एक प्रशासक की जरूरत है है जो आर्थिक-बेहतरी के लिए काम कर सके।' आईसीसी नए प्रशासन का ब्लूप्रिंट तैयार कर चुका है। पूरा फोकस उन क्रिकेट बोर्ड्स पर है जो क्रिकेट न शुरू होने की सूरत में कंगाल तक हो सकते हैं। बोर्ड के एक निदेशक ने कहा, 'दरअसल, बीसीसीआई एक बार फिर स्वाभाविक लीडर हो सकता है। यह उसके संसाधनों को देखकर कहा जा सकता है।'

No comments:

Post a Comment