Saturday, April 11, 2020

इरफान-यूसुफ का नया टिकटॉक वीडियो, 'ना तलवार की धार से..' April 10, 2020 at 11:40PM

नई दिल्लीचीन से फैले कोरोना वायरस के कारण उससे बचाव के तौर पर ज्यादातर खिलाड़ी अपने घर पर ही समय बिता रहे हैं। पूरे भारत में फिलहाल 14 अप्रैल तक लॉकडाउन घोषित है और ऐसे में लोगों के जनजीवन पर भी इसका असर पड़ा है। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर टिकटॉक पर वीडियो अपलोड कर फैंस के लिए शेयर कर रहे हैं। इरफान ने जो नया वीडियो अपलोड किया है, उसमें वह अपने भाई यूसुफ पठान के साथ 'तिरंगा' फिल्म का डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। इरफान के भाई युसूफ मशहूर ऐक्टर राजकुमार का डायलॉग बोल रहे हैं। पढ़ें, वीडियो में इरफान के भाई यूसुफ राजकुमार का फेमस डायलॉग बोलते हैं, 'ना तलवार की धार से, ना गोलियों की बौछार से.. बंदा डरता है तो केवल परवर दिगार से।' कोविड-19 को WHO ने महामारी घोषित किया है और भारत समेत कई देशों में इस घातक वारयस से संक्रमितों के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में कोरोना से 7000 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। 35 वर्षीय इरफान पठान ने इससे पहले वीडियो शेयर कर एक संदेश दिया था जिसमें वह कहते हैं, 'ये ना सोचो कि आपको मस्जिदों में जाने से मना किया गया है, बल्कि यह सोचो कि हर घर को मस्जिद में तब्दील करने को कहा गया है। हमारी तरह हमारे घर भी गुनहगार हो चुके हैं। आओ घरों को साफ करते हैं। कुछ देर घर में ही नमाज पढ़ते हैं।' करियर में 29 टेस्ट मैच खेल चुके इरफान ने 1105 रन बनाए और 100 विकेट भी झटके। वहीं, 120 वनडे में उनके नाम 1544 रन और 173 विकेट हैं।

No comments:

Post a Comment