Saturday, April 11, 2020

किपचोगे बोले, चोट मुक्त रहने के लिए जारी रखें ट्रेनिंग April 10, 2020 at 10:42PM

नैरोबीरियो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट केन्या के दिग्गज धावक इलियुड ने कहा है कि चोट मुक्त रहने के लिए आइसोलेशन के दौरान भी वह अपना ट्रेनिंग जारी रखे हुए हैं। विश्व मैराथन के रेकॉर्डधारी किपचोगे को इस साल जुलाई-अगस्त में तोक्यो ओलिंपिक में अपने खिताब का बचाव करना था। इससे पहले उन्हें 26 अप्रैल को होने वाली लंदन मैराथन में भी भाग लेना था। चीन से फैले घातक कोरोना वायरस के कारण ओलिंपिक खेलों को एक साल के लिए और लंदन मैराथन को चार अक्टूबर तक के लिए स्थगित किया जा चुका है। चार बार प्रतिष्ठित लंदन मैराथन का खिताब जीत चुके किपचोगे ने ऐथलीटों से अपनी ट्रेनिंग नहीं बंद करने का अनुरोध किया है। पढ़ें, किपचोगे ने कहा कि अगर ऐथलीट अपने शरीर पर ज्यादा दबाव डालते हैं तो फिर दुनिया भर में स्थिति में सुधार होने के बाद उनके सामने चोटों का खतरा होगा। किपचोगे ने कहा, ‘आप जो भी करते थे, उसका ट्रेनिंग करते रहिए। मेरे पास हर समय एक फिजियो होता है और जब किसी तरह की जरूरत पड़ती है तो उसे हल करना आसान होता है। निश्चित रूप से लंबे समय तक दौड़ते रहने से मुझे चोटों दूर रहने में मदद मिलती है।’

No comments:

Post a Comment