Saturday, April 11, 2020

यह है लैंगर के कोचिंग करियर का सबसे खराब पल April 10, 2020 at 08:30PM

सिडनी भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला मे मिली अभूतपूर्व हार ऑस्ट्रेलियाई कोच के लिए ‘खतरे की घंटी’ रही और उनका मानना है कि वह सीरीज उनके कोचिंग करियर का निर्णायक दौर भी रही। लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाया गया था। उसी समय कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान जस्टिन लैंगर गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंधित हो गए थे। अपने स्टार बल्लेबाजों के बिना ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के सामने टिक नहीं सकी। लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई असोसिएट प्रेस को एक पॉडकास्ट में कहा, ‘यह खतरे की घंटी थी और मेरे जीवन का कठिन दौर।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें कोई शक नहीं कि दस साल बाद जब मैं अपने कोचिंग करियर की समीक्षा करूंगा तो वह सीरीज निर्णायक साबित होगी।’ उन्होंने अपने करियर के एक और कठिन दौर का जिक्र किया जब 2001 एशेज श्रृंखला में उन्हें टीम से निकाल दिया गया था।

No comments:

Post a Comment