Thursday, January 30, 2020

भारत vs न्यू जीलैंड, चौथा टी20: LIVE अपडेट्स January 30, 2020 at 08:32PM

वेलिंग्टनभारत और न्यू जीलैंड के बीच सीरीज का चौथा टी20 इंटरनैशनल मैच वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यू जीलैंड की कप्तानी पेसर टिम साउदी संभाल रहे हैं। केन विलियमसन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे। मैच में न्यू जीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम ने शुरुआती तीनों मैच जीतकर 3-0 की विजयी बढ़त बना ली थी। रेकॉर्ड की बात करें तो 2014 से अब तक न्यू जीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम पर अपने पिछले छह टी20 इंटरनैशनल मैच जीते हैं। देखें, रोहित, शमी और जडेजा को आराम विराट कोहली ने टॉस हारने के बाद बताया कि प्लेइंग-XI में 3 बदलाव हैं। उप-कप्तान रोहित शर्मा, पेसर मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को आराम दिया गया है। उनकी जगह संजू सैमसन, नवदीप सैनी और वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-XI में शामिल किया गया है। टॉसन्यू जीलैंड के लिए कप्तानी संभाल रहे टिम साउदी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। पिछले मैच में अपना कंधा चोटिल कराने वाले नियमित कप्तान केन विलियमसन की जगह साउदी इस मैच में मेजबान टीम की अगुआई कर रहे हैं। पिच और मौसमबैटिंग के लिए अच्छी विकेट है। वेलिंग्टन में पिछले पांच मैचों में चार मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं और उनका ऐवरेज स्कोर 178 रन रहा है। जनवरी-2018 के बाद से यहां स्पिनर्स की तुलना में फास्ट बोलर्स को ज्यादा विकेट मिले हैं। मैच के दौरान तेज हवाएं चलने के आसार हैं। अच्छी बात यह है कि आकाश साफ रहेगा। बारिश के बाधा डालने की संभावना कम है। प्लेइंग XI भारत: भारत- संजू सैमसन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह। न्यू जीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, डेरिल मिशेल, टॉम ब्रूस, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, स्कॉट कगीलेन, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, हामिश बेनेट।

No comments:

Post a Comment