Friday, December 20, 2019

IPL: मोटी रकम मिली तो टेलब पर यूं नाचने लगा क्रिकेटर December 19, 2019 at 10:43PM

नई दिल्लीटी-20 के बाद वनडे सीरीज में भी भारतीय गेंदबाजों के नाक में दम करने वाले वेस्ट इंडीज के का जलवा आईपीएल 2020 के लिए हुई नीलामी में भी देखने को मिला। कोलकाता में गुरुवार को हुई नीलामी में इस विस्फोटक बल्लेबाज को ने 7.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम से जोड़ा। इस ऑक्शन के बाद शिमरॉन हेटमायर का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, नीलामी में मिले पैसे से खुश हेटमायर होटल में टेबल पर चढ़कर डांस करने लगे। यह विडियो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। विडियो में कैरेबियाई खिलाड़ी खुलकर डांस करते दिख रहा है। बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी अपने हरफनमौला मूड के लिए जाने जाते हैं। चाहे वह गेल हों या ब्रावो मैदान पर डांस करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं। 50 लाख थी बेस प्राइस वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थे। उन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को लगभग 16 गुना अधिक रकम खर्च करनी पड़ी। टीम में कप्तान श्रेयस अय्यर के अलावा ऋषभ पंत और शिखर धवन जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के होने से दिल्ली की बैटिंग काफी मजबूत दिखाई दे रही है। चेन्नै वनडे में जड़ा था तूफानी शतकउल्लेखनीय है कि विंडीज टीम फिलहाल भारत दौरे पर है। हाल ही में चेन्नै में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में हेटमायर ने 106 गेंद पर 139 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके और 7 छक्के लगाए थे। यह मैच विंडीज टीम ने जीता था। इससे पहले इस बल्लेबाज ने हैदराबाद टी-20 में 56, तिरुवनंतपुरम टी-20 में 23 और मुंबई में 41 रनों की पारी खेली थी। हालांकि विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे वनडे में वह 4 रन बनाकर रनआउट हो गए।

No comments:

Post a Comment