Friday, December 20, 2019

बेंगलुरु फिर से बेहतर तेज गेंदबाज खरीदने में नाकाम, चेन्नई ने ब्रावो के विकल्प के तौर पर सैम करन को खरीदा December 19, 2019 at 11:08PM

खेल डेस्क. आईपीएल के 13वें सीजन के लिए गुरुवार को कोलकाता में नीलामी हुई। इस दौरान 62 खिलाड़ी बिके। इनमें राजस्थान रॉयल्स ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें सात भारतीय हैं। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस को 10 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा। मॉरिस कई मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 10 टी-20 मुकाबलों में सिर्फ 9 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 102 रन बनाए। बेंगलुरु ने लगातार अनफिट रह रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन को भी दो करोड़ में खरीदा। बेंगलुरु का इन दोनों खिलाड़ियों को खरीदना आश्चर्यजनक रहा।

स्टेन पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच ही खेल सके थे। तब उन्होंने चार विकेट लिए थे। उससे पहले 2016 में एक मैच में शून्य विकेट और 2015 में छह मैच में तीन विकेट लिए थे। स्टेन ने कुल 92 आईपीएल मैचों में 96 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, मॉरिस का पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। उन्होंने नौ मैच में सिर्फ 13 विकेट ही लिए थे। बल्लेबाजी में भी वे फेल रहे थे। तब सिर्फ 32 रन ही बना सके थे। ऐसे में उन्हें 10 करोड़ रुपए में खरीदना आश्चर्यजनक रहा।

चेन्नई ने इंग्लैंड के 21 साल के सैम करन को5.50 करोड़ में खरीदा
चेन्नई ने नीलामी में चार खिलाड़ियों को टीम में जोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के 21 वर्षीय ऑलराउंडर सैम करन को 5.50 करोड़ रुपए में खरीदा। पीयूष चावला, आर साई किशोर और जोश हेजलवुड को टीम में लिया। सैम करन को वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खिलाड़ियों को बदलने में ज्यादा विश्वास नहीं रखते हैं। ऐसे में युवा सैम करन लंबे समय तक चेन्नई के साथ रह सकते हैं। ब्रावो की उम्र अब 36 साल हो गई। पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने 12 मैच में 80 रन बनाए थे और सिर्फ 11 हासिल कर सके थे।

हैदराबाद के मध्यक्रम में अब प्रियम-विराट और मिशेल मार्श दिख सकते हैं
हैदराबाद की टीम गेंदबाजी में हमेशा मजबूत नजर आती है। भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद और राशिद खान जैसे गेंदबाजों का सामना करना सभी टीमों के लिए मुश्किल भरा होता है। शुरुआती क्रम में टीम के पास मजबूत बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरस्टो और ऋद्धिमान साहा शुरुआती क्रम के बल्लेबाज हैं। साथ ही मनीष पांडेय भी टीम में हैं। ऐसे में प्रियम गर्ग, विराट सिंह और ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मिशेल मॉर्श के टीम से जुड़ने पर मध्यक्रम को मजबूती मिलेगी। मार्श तेजी से बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।


राजस्थान ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे
राजस्थान ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ी खरीदे। इनमें पांच ऑलराउंडर, तीन गेंदबाज, दो बल्लेबाज और एक विकेटकीपर हैं। इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स ने नौ-नौ खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा। सबसे ज्यादा बल्लेबाज कोलकाता और सनराइजर्स हैदराबाद (तीन-तीन) ने खरीदे। वहीं, बेंगलुरु ने सबसे ज्यादा 2 विकेटकीपर लिए। गेंदबाजों के मामलें में राजस्थान की टीम आगे रही। उसने पांच गेंदबाज खरीदे। सबसे ज्यादा ऑलराउंडर को अपनी टीम के साथ हैदराबाद (4) ने जोड़ा।

टीम बल्लेबाज विकेटकीपर गेंदबाज ऑलराउंडर
चेन्नई 0 0 2 2
दिल्ली 2 1 3 2
पंजाब 0 1 5 3
कोलकाता 3 1 2 3
मुंबई 2 0 2 2
राजस्थान 2 1 3 5
बेंगलुरु 1 2 3 2
हैदराबाद 3 0 0 4


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians
IPL AUCTION 2020 : Royal Challengers Benglore bought Chris Morris, Rajasthan Royals faith on Indians

No comments:

Post a Comment