Saturday, December 14, 2019

भारत vs वेस्ट इंडीज: चेन्नै वनडे, LIVE अपडेट्स December 14, 2019 at 09:34PM

चेन्नैभारत और वेस्ट इंडीज के बीच सीरीज का पहला वनडे चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्ट इंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत का फोकस टी20 सीरीज में मिली जीत के बाद वनडे सीरीज भी अपने नाम करने पर है और वह इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगा। विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि उनकी टीम के 4 खिलाड़ी आज नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करना टीम इंडिया की ताकत है। उन्होंने बताया कि मनीष पांडे, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल और युजवेंद्र चहल चेन्नै में नहीं खेलेंगे। चेन्नै में 2 साल बाद वनडेचेन्नै के इस मैदान पर 2 साल बाद वनडे इंटरनैशनल मैच का आयोजन किया जा रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 सितंबर 2017 को इसी मैदान पर वनडे खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने 26 रन से जीत दर्ज की थी। बदलेंगे हार-जीत के समीकरणइस वनडे मैच को भारत अगर जीत जाता है तो पहली बार इस टीम के खिलाफ जीत-हार के समीकरण में वह आगे निकल जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खाते में 62-62 जीत दर्ज हैं। भारतीय टीम को हालांकि टी20 सीरीज के एक मैच में मुंह की खानी पड़ी थी और विंडीज टीम ने साबित किया था कि मुकाबला एकतरफा नहीं होगा। वनडे सीरीज में मेहमान टीम की कोशिश भारत को उसके घर में कड़ी टक्कर देने की होगी। मौसम मैच से पहले चेन्नै का मौसम चिंता का सबब बना रहा। शुक्रवार को बारिश हो रही थी और शनिवार को भी आसमान घने बादलों से घिरा था। इस बीच मैदानकर्मियों ने पिच को ढके रखा। दोनों टीमों को प्रैक्टिस सेशन भी रद्द करना पड़ा। स्पिन की मददगार पिचएम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच धीमी मानी जाती है जो परंपरागत रूप से स्पिनरों की मददगार है। सितंबर-2017 में यहां हुए वनडे में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में पांच विकेट झटके थे। संभावित प्लेइंग- XIभारत : लोकेश राहुल, रोहित, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, दीपक चाहर, कुलदीप, युजवेंद्र और मोहम्मद शमी। वेस्ट इंडीज : सुनील अम्बरीश, शाई होप, रोस्टन चेज, हेटमायर, निकोलस पूरन, पोलार्ड (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, खैरी पियरे, हेडन वॉल्श जूनियर, कीमो पॉल, अल्जारी जोसफ।

No comments:

Post a Comment